नगर थाने से नाबालिग आरोपित फरार, रातभर गिरफ्तारी के लिए परेशान रही पुलिस

संसू,अररिया: नगर थाना पुलिस की पूरी टीम रात भर परेशान रही। हुआ यूं की थाने के कंप्यूटर रूम से बुधवार की देर रात एक नाबिलग बालक फरार हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष से लेकर थाने की पूरी टीम की नींद हराम हो गई। अलग-अलग टीम बनाकर पूरी रात छापेमारी की गई लेकिन पुलिस के हाथ फरार नाबालिक बालक नहीं लगा। पुलिस ने बालक का पकड़कर नगर थाने के कंप्यूटर रूम बंद कर दिया। देर रात चालाक बालक ने खिड़की के जाली को हटाकर भाग गया। थाने से भागे नाबालिग आरोपी को पकड़ने के लिए गुरूवार को भी दिन भर नगर थाना की पुलिस हाथ पैर मारती रही लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। लेकिन खबर लिखे जाने तक भी नाबालिग आरोपी पुलिस के पकड़ से बाहर थे। पुलिस से ओमनगर से निवासी नाबालिग बालक को चोरी के आरोप में पकड़ा था। उसे न्यायालय में पेशी के बाद नाबालिग होने के कारण न्यायालय ने उम्र सत्यापन के लिए मेडिकल रिपोर्ट का मांग किया था। इसलिए उसे न्यायिक हिरासत में नहीं भेजा जा सका था। पुलिस उसे न्यायालय से लेकर थाने आई और नाबालिक होने की वजह से उसे कंप्यूटर रूम में रखा गया था। बताया जाता है कि बीते 10 फरवरी को बीएसएनएल कार्यालय परिसर से केबल की चोरी के मामले में कांड संख्या दर्ज की गई थी।इस मामले में एक व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। जबकि दो अन्य आरोपित फरार चल रहा था। मंगलवार को पुलिस ने इस मामले के फरार आरोपी शहर के ओम नगर के अंकित महतो को गिरफ्तार किया था। इस मामले में एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि नाबालिग आरोपी के पुलिस कस्टडी से फरार होने की जानकारी मिली है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी कर रही है।


अन्य समाचार