देश की जनता को जागरूक करने के लिए 21 मई को मनाया जाता है आतंकवाद विरोध दिवस



संसू, बथनाहा(अररिया): एसएसबी 56वीं वाहिनी बथनाहा में शनिवार को आतंकवाद विरोध दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर 56वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेन्ट कस्तूरी लाल ने बल के समस्त कार्मिकों को संबोधित करते हुए बताया कि आतंकवाद के दुष्प्रभाव के प्रति युवाओं एवं देश की जनता को जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष 21 मई को ''आतंकवाद विरोध दिवस'' के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरमबदुर में एलटीटीई समुह के आतंकवादियों ने योजना बनाकर देश के 7वें प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी थी, और इसी वजह से भारत सरकार ने इस दिन को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने का घोषणा किया।। अपने ही देश के कुछ गुमराह युवा इन गतिविधियों में शामिल होकर अपने ही देश का नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिये अब जरूरत है उन्हें आतंकवाद के प्रति जागरूक कर शांति व मानवता का संदेश फैलाने के लिए समस्त युवाओं एवं आम जनता को ²ढ़ संकल्पित होने की आवश्यकता पर जोर देना। प्रभारी कमांडेन्ट द्वारा देश की आतंकी गतिविधियों के विरुद्ध शांति व्यवस्था को कायम रखने हेतु समस्त कार्मिकों को शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर उप-कमंडेन्ट रोमेश याईखोम, सहायक कमांडेन्ट मनिद्र नाथ सरकार, उप-निरीक्षक प्रेम कुमार गुप्ता सहित समस्त पुरुष और महिला बलकार्मिक उपस्थित थे।

अन्य समाचार