स्कूल संचालक से मांगी पांच लाख की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

संवाद सूत्र, एकंगरसराय :- इस्लामपुर के एक निजी स्कूल संचालक से 10 लाख रुपये मांगे जाने को अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ था, कि एकंगरसराय के एक निजी स्कूल संचालक से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगें जाने का मामला प्रकाश में आया है। गुरुवार की देर रात एकंगरसराय के छोटकी धावा स्थित देव इंटरनेशनल स्कूल के संचालक राज गौरव से उनके मोबाइल पर फोन कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई और नहीं देने पर जान से मारने तथा पूरे परिवार को बर्बाद करने की धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने तीन अलग-अलग नम्बर का प्रयोग किया है। इस फोन काल के बाद राज गौरव एवं उनका पूरा परिवार भयभीत है। राज गौरव ने शनिवार को एकंगरसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। एकंगरसराय के थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आवेदन में उपलब्ध कराए गए मोबाइल नम्बर के आधार पर जांच में जुट गए हैं। इस तरह की घटना से निजी स्कूल संचालक काफी भयभीत है और पुलिस अधीक्षक से इस तरह की घटना पर रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है। इधर एकंगरसराय थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ टावर लोकेशन के आधार पर स्कूल संचालक से रंगदारी मांगने वाले सौरज कुमार सुधांशु को बिहारशरीफ से गिरफ्तार कर एकंगरसराय लाई है, जहां उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।


लाखों की ठगी के आरोपित की तालाश में पंहुची तेलंगाना पुलिस
जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ: लोन के नाम पर लोगों से लाखों रुपये के ठगी के आरोपित की तालाश में तेलंगाना पुलिस शनिवार को नालंदा पहुंची। बिहार थाना पुलिस के सहयोग से तेलंगाना पुलिस ने आरोपित के भाई को खंदकपर से पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर थाने ले आई। तेलगाना पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आरोपित थाना क्षेत्र के मुरौरा का रहने वाला है। करीब 20 लाख से अधिक राशि का लेन-देन आरोपित के भाई के खाते में किया गया है। आरोपित पहले लोन के नाम पर लोगों से उसका व्हाट्सएप नंबर लेता था। बाद में अगर लड़की हुई तो उसका किसी लड़के के साथ व अगर लड़का हुआ तो किसी लडकी के साथ अश्लील फोटो डालकर ब्लैकमेल करता था। अब पुलिस मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

अन्य समाचार