बाईक की ठोकर से मौत मामले में दो महिला समेत तीन गिरफ्तार

संवाद सूत्र, मरौना (सुपौल) : नदी थाना क्षेत्र के पंचगछिया कोनी गांव वार्ड नंबर 05 के समीप शुक्रवार को एक बाईक सवार ने एक 10 वर्षीय बालक को ठोकर मार दी। इसके बाद उसकी मौत हो जाने पर उसे ले जाकर नदी में शव को फेंकने मामले में नदी थाना पुलिस ने दो महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

मालूम हो कि पंचगछिया कोनी गांव निवासी धनिक लाल सदा का 10 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार अपने घर से कुछ दूरी पर कोचिग संस्थान में पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान बड़हरा कोनी वार्ड नंबर 04 निवासी लक्ष्मी यादव के पुत्र देवेंद्र कुमार उर्फ धुरूष कुमार अपने पड़ोस की संजू देवी को उसके मायके छोड़ने के लिए जा रहा था। इसी दौरान संजीत कुमार को बाईक से ठोकर मार दिया था।

फिर उसने उसका इलाज नहीं कराकर उसे लेकर भाग गया। बताया जा रहा है कि वह उसे लेकर महिला के मायके निर्मली थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला सिगार मोती गांव पहुंचा जहां उसने अखिलेश राम की पत्नी संजू देवी व उसकी मां बिमला देवी की मदद से उसके घर से दो किलोमीटर दूर एक बोरी में डालकर फेंक दिया। इधर घटना को लेकर ग्रामीणों ने निर्मली व मरौना के सभी अस्पतालों और क्लीनिकों में खोजना शुरू किया। जब पता नहीं लगा तो निर्मली पुलिस की मदद से दर्जनों सीसीटीवी फुटेज चेक की गई लेकिन पता नहीं चला।
निराश हो कर ग्रामीण इधर-उधर खोजने लगे। अंत में जब रसुआर गांव स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र का सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो वह उत्तर की ओर जाते दिखाई दिया। इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा नदी थाना पुलिस को दी। नदी थानाध्यक्ष रामानुज सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन करना प्रारंभ किया। आरोपित युवक के मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर निर्मली थाना क्षेत्र के बेला सिगार मोती वार्ड नंबर 10 कैंप टोला पहुंचकर बाईक, आरोपित महिला संजू देवी व उसकी मां विमला देवी को गिरफ्तार कर पूछताछ की। उसी के आधार पर घटनास्थल पर पहुंचकर शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु सुपौल भेज दिया। आरोपित युवक को मरौना थाना क्षेत्र के सिमराहा चौक से गिरफ्तार किया गया। मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार बेहोश हो जाती है। इधर घटना को लेकर मृतक के पिता धनिक लाल सदा ने नदी थाना में आवेदन दे कर तीन लोगों को नामजद किया है। पूछने पर नदी थानाध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया सभी आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

अन्य समाचार