महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, ग्वालपाड़ा (मधेपुरा): एनएसयूआइ के प्रखंड इकाई के सदस्यों ने बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान एनएसयूआइ के प्रखंड अध्यक्ष रोशन कुमार के नेतृत्व में युवाओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। लोगों को संबोधित करते हुए एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा की केंद्र सरकार सूटबूट वाली सरकार है। जो केवल आमजनों का शोषण करना जानती है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी से लोगों की परेशानी दिनोंदिन बढ़ रही है। पिछले दो माह में पेट्रोल की कीमतों में दस रुपये की बढ़ोतरी हुई। लेकिन सरकार नौ रुपये कीमत घटाकर झूठी वाहवाही करवा कर लोगों को धोखा दे रही है। भाजपा की सरकार के केंद्र में आने के बाद से सात वर्ष बीत जाने के बाद भी रोजगार की दिशा में सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है। हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाली यह सरकार लोगों से रोजगार छीनकर पूंजीपतियों की जेबें भरने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द अपना यह रवैया नहीं बदलती है, तो आग और भी बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। मौके पर मौजूद एनएसयूआइ के विवि छात्र नेता जितेंद्र कुमार, नवीन कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष राजेश कुमार, रूपेश कुमार, प्रिस कुमार बादल, बीरबल कुमार, आजाद कुमार, आशीष कुमार, दिलशेर कुमार, छोटू छलिया, अंकेश कुमार, राजकुमार, प्रिस कुमार, बम कुमार, नवीन कुमार, चुनचुन कुमार, कौशल कुमार, राकेश कुमार, बंटी कुमार, साहेब, राहुल कुमार, संतोष कुमार सागर, संजल कुमार, रवि राज, चंद्रमणि कुमार सहित अन्य युवाओं ने सरकार से जल्द से जल्द महंगाई पर अंकुश लगाने एवं रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की।


अन्य समाचार