ट्रक चालक ने रंगदारी और मारपीट का दर्ज कराया मामला

संवाद सूत्र, गलगलिया (किशनगंज) : गलगलिया थाना क्षेत्र में ट्रक चालक से रंगदारी मांगते हुए मारपीट करने को लेकर ट्रक चालक ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। गलगलिया थाने में चालक के आवेदन पर नामजद अभियुक्त बिमल सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आवेदक चालक बरकत अली उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।

आवेदन देकर उन्होंने कहा कि 19 मई की रात करीब 11:00 बजे रात्रि को अपने खाली ट्रक में बालू लोड करने बासनडुबी ढेमालगच्छ जा रहे थे, तभी खद्दान से आधा किलो मीटर पहले नेकनागच्छ रास्ते पर दो गाड़ी खड़ी थी। सिगल रास्ता होने के कारण चालक बरकत अली अपनी गाड़ी को आगे बढ़ा नहीं पा रहा था। जैसे ही वह दोनों ट्रक के पास गया तो देखा कि गाड़ी में ड्राईवर खलासी शांत होकर छिपकर बैठे हुए हैं, वहीं गाड़ी के आगे बांस को सड़क के खंभा से बांधकर सड़क जाम कर दिया गया है। ट्रक के ड्राईवर से पूछने ही वाला था कि पीछे से नेकनागछ, थाना गलगलिया, किशनगंज के बिमल सिंह साकिन ने आकर अचानक से चाय पत्ती काटने वाला झोरनी (दबिया) से मेरे गर्दन पर जान मारने की नीयत से वार कर दिया। जिससे मेरा गर्दन के बांई ओर बुरी तरह कट गया और काफी खून बहने लगा। आरोपी के ये कहने पर कि यहां से जल्दी भाग जाओ वरना तुम्हारा गर्दन ही काट देंगे और ट्रक में आग लगा देंगे। वह जख्मी अवस्था में वहां से भागा और छिपकर फोन करके घाट पर उपस्थित कर्मी को बुलाया। घाट के कर्मी के सहयोग से जख्मी चालक को इलाज हेतु विधान नगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

अन्य समाचार