35 करोड़ की लागत से मखदुमपुर में बनेगा आवासीय विद्यालय

जहानाबाद : जिले के मखदुमपुर प्रखंड में अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जाना है। 35 करोड़ की लागत से 720 बेड का आवासीय विद्यालय का निर्माण को लेकर जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जमीन मिलते ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। आवासीय विद्यालय बनाने को लेकर कम से कम पांच एकड़ जमीन की आवश्यकता है। जमीन की तलाश की जा रही है। अंचलाधिकारी को कई बार पत्र भी लिखा गया है। कुछ जगह चिन्हित भी किया गया है लेकिन आहर की जमीन होने के कारण उसे छोड़ दिया गया है। आवासीय विद्यालय में रहने वाले विद्यार्थियों को अलग से प्रत्येक वर्ष साढ़े 10 हजार रुपये दिए जाने का प्रविधान है। नगद पैसे से विद्यार्थी पाठ्य सामग्री, तेल, साबुन,पोशाक के साथ ही अन्य आवश्यक सामग्री की खरीददारी कर सकते हैं। विद्यार्थियों को विद्यालय में नामांकन के उपरांत वहां रहने के लिए बेड मुहैया कराई जाती है। इसके अलावा उन्हें जलपान से लेकर भोजन तक की व्यवस्था निशुल्क दिया जाएगा। सुबह में चना, गुड दूध इसके बाद नाश्ता में कचौड़ी जलेबी, दोपहर में भोजन, शाम में फल या समोसा तथा रात्रि में भोजन दिया जाएगा। सप्ताह में तीन दिन ननभेज भोजन दिए जाने का प्रविधान है।


जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि आवासीय विद्यालय का निर्माण वैसे क्षेत्र में कराया जाना है जहां 50 हजार से अधिक अनुसूचित जाति की जनसंख्या है। सात प्रखंड में केवल मखदुमपुर में ही अनुसूचित जाति की जनसंख्या पाया गया है। उन्होंने कहा कि जमीन मिलते ही निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। एक सवाल के जवाब देते हुए कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि पैसे के अभाव में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रह जाए। सरकार द्वारा विद्यालय में रहने के लिए हरेक प्रकार की सुविधा निशुल्क प्रदान किया जा रहा है।

अन्य समाचार