ई-अश्विन पोर्टल से सीधे आशा के बैंक खाते में जाएगी राशि : डा. कुंदन



संवाद सूत्र, शंकरपुर (मधेपुरा): प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठक कर आशा दीदियों को आनलाइन भुगतान के बारे में जानकारी दी गई। बैठक की अध्यक्षता डा. कुंदन ने की।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार कार्य कर रही आशा को प्रोत्साहन राशि का भुगतान अब आनलाइन ई-अश्विन पोर्टल माध्यम के द्वारा किया जाएगा। राज्य सरकार के द्वारा लांच किए गए इस पोर्टल से आनलाइन भुगतान होने से आशा कार्यकर्ताओं को पीएचसी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। साथ ही उन्हें प्रोत्साहन राशि भुगतान के लिए पीएचसी आकर कार्य करने की बाध्यता नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि इस के माध्यम से अब राज्य भर के आशा कार्यकर्ताओं के बैंक खाते में सीधे राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं को उक्त पोर्टल पर किए गए कार्यों का ब्यौरा उपलब्ध करवाना होगा। इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं को किए गए विभागीय कार्य का ब्यौरा खुद अश्विन पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। इससे ससमय प्रोत्साहन राशि का भुगतान उसके बैंक खाते में किया जा सके। डा. कुंदन ने जानकारी दी कि पोर्टल पर आशा कार्यकर्ताओं वर्क परफारमेंस एंड इंसेंटिव पोर्टल के माध्यम से अपना दावा प्रपत्र प्रत्येक महीना के एक से 30 तारीख तक के कार्यों का पूरा ब्यौरा अगले माह के पांच तारीख तक लोड करेगी। उक्त डाटा को संबंधित एएनएम सात तारीख तक एवं प्रखंड बीसीएम के द्वारा दस तारीख तक सत्यापित किया जाएगा। इसके बाद पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से 22 तारीख तक राज्य को पोर्टल के माध्यम से प्रोत्साहन राशि भुगतान के लिए अग्रसारित कर दिया जाएगा। मौके पर बीसीएम राजीव कुमार, बीएचएम डा. प्रमोद कुमार, केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक कुणाल प्रसाद सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य समाचार