सरकारी कार्यालयों और निजी अपार्टमेंटों का अग्नि अंकेक्षण आरंभ

मुकेश, जागरण संवाददाता, खगड़िया : जिले में हर साल आग से करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो जाती है। इस हादसे जान-माल की भी क्षति होती है। इससे बचने को लेकर सरकार की ओर से हर थानों पर छोटे अग्निशमन वाहन दिए गए हैं। मगर इससे समुचित राहत समय पर नहीं मिल पा रही है। सरकार के आदेश पर इसके नए उपाय किए जा रहे हैं। आरंभिक तौर पर सरकारी कार्यालयों से लेकर निजी अपार्टमेंटों की अग्नि अंकेक्षण आरंभ की गई है। इसको लेकर टीम का गठन किया गया है। टीम की ओर से पहले दौर में सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण कर अग्नि अंकेक्षण किया जा रहा है। आग से बचाव के लिए उपाय बताए जा रहे हैं। इसको लेकर खास चहल पहल है। टीम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय का अग्नि अंकेक्षण किया। टीम को सिविल कोर्ट, डीएम, एसपी कार्यालय से लेकर सभी विभागों के कार्यालयों का अग्नि आडिट करनी है। रेलवे से लेकर थाना भवनों का भी अग्नि अंकेक्षण किया जाएगा। 65 बिदुओं पर आडिट कर देनी है रिपोर्ट टीम द्वार प्रपत्र के माध्यम से 65 बिदुओं पर आडिट कर रिपोर्ट समर्पित करना है। उसके बाद कमी को हर हाल में संबंधित विभाग प्रमुखों को पूरा करना होगा। भवन का निर्माण कब हुआ, बिजली लाइन से भवन की दूरी, मंजिलों की संख्या, भवन तक पहुंच पथ, अग्नि वाहनों के आसानी से भवन तक पहुंचने के रास्ते, कार पार्किंग, प्रवेश द्वार की संख्या का आडिट करना है। टीम को भवन में लगे फायर टावर, धुंआ निकासी व्यवस्था, बिजली आपूर्ति की वैकल्पिक श्रोत, भवन खाली कराने की आपातकालीन योजना के तहत व्यवस्था, एससी, कूलर की संख्या आदि महत्वपूर्ण बिदुओं पर रिपोर्ट अंकित करनी है।



सरकार की इस नई व्यवस्था को धरातल पर उतारने के लिए सक्रियता से टीम काम कर रही है। पहले सरकारी भवनों का अग्नि अंकेक्षण किया जा रहा है। उसके बाद निजी अपार्टमेंट की जांच की जाएगी।
संजय कुमार उपाध्याय, अग्निशमन प्रभारी, खगड़िया।

अन्य समाचार