अभियंता करेंगे बांधों की निगरानी, जरूरत पड़ने पर बाढ़ संघर्षात्मक कार्य

बगहा। एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष बरसात में बांधों की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता उपाय किए गए हैं। जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि वे नियमित रूप से बांधों की निगरानी करें तथा जहां जरूरत हो, बालू भरी बोरियों का भंडारण किया जाए। ताकि आवश्यक होने पर बाढ़ संघर्षात्मक कार्य कराया जा सके। पिपरा-पिपरासी तटबंध, दुलारी रिटायर बांध, चंपारण तटबंध समेत बगहा दो और रामनगर के सुदूरवर्ती इलाकों में बने बांधों की भी सतत निगरानी की जाएगी।

एसडीएम ने बताया कि अभियंता बाढ़ अवधि में प्रतिदिन खैरियत रिपोर्ट देंगे। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों एसडीएम ने अनुमंडल के सभी प्रमुख बांधों का निरीक्षण किया था। इस क्रम में कुछ बिदुओं पर रेन कट और भू स्खलन की स्थिति पाई गई थी। मौके पर मौजूद अभियंताओं को एसडीएम ने निर्देश दिया कि बालू भरी बोरियों को स्टोर किया जाए। ताकि जरूरत पड़ने पर इनका प्रयोग किया जा सके। गंडक पार के प्रखंडों में स्थिति चिताजनक :-

गंडक पार के प्रखंडों क्रमश: मधुबनी, पिपरासी, ठकराहां और भितहां में हर साल बरसात अवधि में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिसके कारण लोगों को बांधों पर शरण लेनी पड़ती है। एसडीएम ने इस साल सभी सीओ को निर्देश दिया है कि वे अपने अपने प्रखंड क्षेत्र में ऊंचे स्थानों को चिन्हित रखें। ताकि लोगों को आपातकाल में सुरक्षित निकाल विस्थापित किया जा सके। रामनगर में आज बांधों का निरीक्षण करेंगे एसडीएम :-
बुधवार को एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा रामनगर प्रखंड के इमारती कटहरवा, खटौरी और धनरपा का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान बांधों की स्थिति की जानकारी लेंगे तथा और अन्य जरूरी बिदुओं पर अधिकारियों को निर्देशित करेंगे।

अन्य समाचार