गायघाट पैक्स गोदाम में पशु चारे का भंडारण देख भड़के डीटीओ

बक्सर : मुख्य सचिव बिहार सरकार के निर्देश पर जिला पदाधिकारी द्वारा गठित टीम ने बुधवार को सिमरी प्रखंड के पांच पंचायतों में निर्धारित 15 बिदुओं पर जांच की तथा जहां कहीं तनिक भी गड़बड़ी दिखाई दिया वहां संबंधित कार्य एजेंसी को खरी-खोटी सुनाई। इसके तहत गायघाट पंचायत के छोटका सिंहनपुरा स्थित पैक्स गोदाम में संचालित गेहूं क्रय केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक उस वक्त दंग रह गए जब क्रय केंद्र पर गेहूं की जगह गोदाम में पशु चारे का भंडारण देखा।

पैक्स अध्यक्ष सुगन मिश्र से जब उन्होंने इस बारे में जानकारी ली तो पता चला की पैक्स गोदाम के लिए जमीन दान करने वाले व्यक्ति द्वारा ही उसमें पशु चारे का भंडारण किया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने पैक्स अध्यक्ष को निर्देशित किया कि यदि संबंधित व्यक्ति द्वारा तत्काल पैक्स गोदाम से पशु चारे को नहीं हटाया गया तो उसके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराएं। इसके बाद जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा गायघाट पंचायत में संचालित विकासात्मक योजनाओं के साथ-साथ स्कूल, आंगनबाड़ी, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीडीएस, मनरेगा, नल जल योजना एवं नली गली की गहन जांच की गई। इस दौरान नल का जल हर घर तक नहीं पहुंचने को लेकर उन्होंने संबंधित कार्य एजेंसी को तत्काल इस दिशा में यथोचित कदम उठाने की नसीहत दी। वहीं, छोटका सिंहनपुरा पकवा पोखरा के चारो तरफ मनरेगा योजना के तहत कराए गए ईट सोलिग कार्य में जहां कहीं त्रुटि दिखाई दी, पंचायत रोजगार सेवक को तत्काल उसकी मरम्मत कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण में शामिल पंचायत के मुखिया दिनेश पांडेय से मध्य विद्यालय छोटका सिंहनपुरा एवं पकवा पोखरे के समीप लगी झाड़ी को साफ कराने में बढ़-चढ़कर सहभागिता सुनिश्चित कराने का भी उन्होंने अनुरोध किया। इसके अलावा केशोपुर पंचायत में अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज, राजापुर में वरीय उप समाहर्ता श्रियांश तिवारी, दुल्लहपुर में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार सिंह एवं डुमरी में अंचलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा भी जांच किया गया है। दुल्लहपुर गांव स्थित पंचायत भवन पर वर्षों से कब्जा जमाए बैठे लोगों को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा न सिर्फ हटाया गया, बल्कि पुन: अतिक्रमण करने की कोशिश करने पर कड़ी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी।

अन्य समाचार