बासुदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयाटोला के कर्मियों का वेतन स्थगित

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा) : जिला शिक्षा पदाधिकारी मधेपुरा ने विद्यालय में छात्र-छात्राओं के अनुपस्थित रहने के मामले में प्रखंड की नरदह पंचायत के नयाटोला स्थित बासुदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, विद्यालय में पदस्थापित सभी शिक्षक सहित लिपिक का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण पूछा है।

मालूम हो कि बीते 26 मार्च को स्थानीय परिवादी राहुल कुमार के लगाए गए आरोप की जांच करने प्राथमिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यालय पहुंचे थे। जांच के क्रम में पाया गया कि विद्यालय में कुल 2629 छात्र-छात्रा नामांकित है, जबकि उस दिन एक भी नामांकित छात्र-छात्रा विद्यालय में उपस्थित नहीं थे। इतना ही नहीं बीते 26 फरवरी से जांच के दिन तक छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी उपस्थिति पंजी पर दर्ज नहीं पाई गई। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने उक्त आशय की सूचना देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपना जांच प्रतिवेदन स-समय समर्पित कर दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी बिरेंद्र नारायण द्वारा विद्यालय को भेजे गए पत्र में चर्चा है कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति नहीं होना, एक माह से उपस्थिति पंजी में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज नहीं रहना काफी गंभीर विषय है। साथ ही इतने अधिक छात्र-छात्राओं का विद्यालय में नामांकित रहने से यह स्पष्ट रूप से जाहिर होता है कि उक्त विद्यालय सिर्फ नामांकन के लिए ही खोला जाता है। जबकि प्रधानाध्यापक सहित कार्यरत शिक्षकों को पठन-पाठन कार्य से कोई मतलब नहीं रहने से छात्र-छात्राओं की उपस्थिति नहीं हो पाती है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र के माध्यम से प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों व लिपिक से स्पष्टीकरण पूछते हुए मामले की समीक्षा उपरांत निर्णय होने तक सभी का वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर दी है। इस बाबत उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंकर मंडल ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से पत्र प्राप्त हुई थी, जिसका स-समय में जवाब दे दी गई है। फिलहाल सभी का वेतन बंद है।

अन्य समाचार