46 पदाधिकारियों ने एक साथ की पंचायतों की जांच, आनलाइन सरकार को भेजेंगे रिपोर्ट



संवाद सूत्र, मधेपुरा : जिले के 46 पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव के पत्र के आलोक में बुधवार को सभी प्रखंड की 46 पंचायतों का निरीक्षण किया। जांच रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी। मुख्य सचिव ने इससे संबंधित पत्र के साथ विभिन्न पंचायतों में तैनात किए गए पदाधिकारियों की सूची भी डीएम श्याम बिहारी मीणा को भेजी थी। जांच के बाद कई खामियां मिली है। रिपोर्ट तैयार की जा रही है। निम्न विभागों की जांच का दिया गया निर्देश पत्र में कहा गया है कि पंचायतों में तैनात पदाधिकारी प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्च्तर विद्यालय, सरकारी आवासीय विद्यालय व छात्रावास, आंगनबाड़ी केंद्र, अस्पताल, जन वितरण प्रणाली, धान, गेहूं तथा दलहन अधिप्राप्ति केंद्र, ग्रामीण सड़कों का निर्माण व अनुरक्षण, मनरेगा व आवास योजना समेत पंचायत सरकार भवन आदि का जांच करेंगे। इसके साथ ही जन-जीवन-हरियाली, सात निश्चय योजना प्रथम व द्वितीय समेत सरकार के अन्य महात्वाकांक्षी योजनाओं की जांच का भी आदेश दिया गया है।

निम्न पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी का नाम : प्रखंड का नाम : पंचायत का नाम श्याम बिहारी मीणा, डीएम : मुरलीगंज : पोखराम परमानंदपुर
नीतीन कुमार सिंह : डीडीसी : ग्वालापाड़ा ग्वालपाड़ा
नीरज कुमार, सदर एसडीओ : सिंहेश्वर : ईटहरी गहुमनी
राजीव रंजन कुमार : एसडीओ : उदाकिशुनगंज, बिहारीगंज, पड़रिया
रवींद्र नाथ प्रसाद, एडीएम : कुमारखंड : ईसराइन खुर्द चंद्रशेखर झा, बंदोबस्त पदाधिकारी : सिंहेश्वर : रामपट्टी
निखिल कुमार, वरीय उपसमाहर्ता : कुमारखंड : टेंगराहा परिहारी मनोहर कुमार साहू : बिहारीगंज : तुलसिया
अभिराम त्रिवेदी, वरीय उपसमाहर्ता : मुरलीगंज : नाढ़ी खाड़ी
बिरजू दास, एसडीसी : कुमारखंड : विशनपुर सुंदर अभिषेक राज, एसडीसी : कुमारखंड : लक्ष्मीपुर चंडीस्थान
कलीमुददीन अहमद, भूमि सुधार उपसमाहर्ता : मुरलीगंज : गंगापुर सुबीर रंजन, एसडीसी : मधेपुरा : भदौल बुधमा
संजीव तिवारी, अपर अनुमंडल पदाधिकारी : मुरलीगंज : सिगऔन
मु. कबीर, डीपीओ, आइसीडीएस : सिंहेश्वर : लालपुर सरोपट्टी
संजय कुमार राय, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी : मधेपुरा : साहुगढ़ एक कुंदन कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता : मधेपुरा : मानिकपुर शिव कुमार शैव, एडीएम : ग्वालपाड़ा : पीरनगर शहनवाज अहमद नियाजी, एसडीपीजीआरओ : उदाकिशुनगंज : बुधमा
अजित कुमार, एसडीसी : पुरैनी : दुर्गापुर
अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं का लिया जायजा संवाद सूत्र, कुमारखंड (मधेपुरा) : प्रखंड में बुधवार को योजनाओं की जांच की। विभिन्न पंचायतों में पहुंचकर फिडबैक लिया गया। इस दौरान प्रखंड के इसरायण खुर्द में अपर समाहर्ता रविद्रनाथ प्रसाद, बिशनपुर सुंदर एसडीसी बिरजू दास, लक्षमीपुर चंडीस्थान में एसडीसी अभिषेक राय, टेंगराहा परिहारी में एसडीसी निखिल कुमार, इसरायण कला में प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार, परमानंदपुर में अंचलाधिकारी शशि कुमार ने हर घर नल का जल-योजना की स्थिति और उसका रख रखाव, जलापूर्ति का विवरण, अतिरिक्त पानी या पानी के रिसाव की निकासी की व्यवस्था, घर तक पक्की नाली गली-योजना की स्थिति व उसका रख रखाव, सड़क की स्थिति, नाली और सेफ पीट की स्थिति, पंचायत में प्राथमिक, माध्यमिक व हाई स्कूल भवन की स्थिति, शौचालय, पेयजल बिजली, वर्दी, स्कूल की किताबें, साइकिल, पुस्तकालय, कम्प्यूटर कक्ष, प्रयोगशाला समेत अन्य सेवाओं की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। इसके साथ ही पंचायत में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण-चिकित्सकों,पारामेडिकल स्टाफ, आशा वर्कर, दवाईयां, उपकरण, बिस्तर,शौचालय, भवन की स्थिति तथा बिजली कनेक्शन, जलापूर्ति की स्थिति व ग्रामीणों से फीडबैक लिया गया। इसके अलावा कई पंचायतों मे चल रहीं योजनाओं की गुणवत्ता की जांच की जहां पदाधिकारियों ने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अन्य समाचार