पीएनबी की खाताओं में ठगी की राशि मंगाए जाने के मामले की जांच शुरू

संवाद सहयोगी, लखीसराय : सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत अरमा गांव के कुछ लोगों द्वारा सूर्यगढ़ा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में खाता खुलवाकर उसपर अन्य जगहों से ठगी की राशि मंगाए जाने के मामले की जांच शाखा प्रबंधक प्रभु कुमार ने शुरू कर दी है। शाखा प्रबंधक ने अरमा गांव के तमाम खाता धारियों के खाता की सघन जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान शाखा प्रबंधक बाहर से राशि मंगाने वाले खाता पर विशेष नजर रखी जा रही है। संबंधित खाता धारक का नाम-पता के अलावा संबंधित खाता पर कहां से किस तारीख में कितनी राशि मंगाई गई है, इसे भी नोट किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो औरंगाबाद एवं लुधियाना स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा की सूचना पर पंजाब नेशनल बैंक सूर्यगढ़ा के शाखा प्रबंधक प्रभु कुमार ने सक्रियता दिखाते हुए अरमा गांव के ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। संबंधित ठग गिरोह द्वारा अन्य बैंक शाखाओं में भी खाता खोलवा कर ठगी की राशि मंगाए जाने की संभावना है। विदित हो कि जिले में वर्षों से कई साइबर क्राइम एवं ठग गिरोह सक्रिय है। वर्षों पूर्व लखीसराय में साइबर क्राइम गिरोह के कई सदस्य गिरफ्तार हुआ था। इसमें सूर्यगढ़ा के लोग भी शामिल थे। कुछ वर्ष पूर्व अन्य राज्य की पुलिस द्वारा सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता गांव से साइबर क्राइम गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया था। इस बार अरमा गांव में ठग गिरोह का खुलासा हुआ है। पंजाब नेशनल बैंक सूर्यगढ़ा शाखा के प्रबंधक प्रभु कुमार ने बताया कि अरमा गांव के हर खाता की गहन जांच की जा रही है। इसके अलावा अन्य जिले से 10 हजार से 30 हजार रुपये के बीच मंगाए जाने वाले अन्य खाता की भी जांच की जा रही है। अबतक अरमा गांव के चार खाता से निकासी पर रोक लगाई जा चुकी है। विदित हो कि अरमा के सेठो बिद के पुत्र सुनील कुमार ने गांव के कुछ लोगों का पंजाब नेशनल बैंक शाखा सूर्यगढ़ा में खाता खुलवाकर उक्त खाता पर अन्य जगहों से राशि मंगवाकर विभिन्न जगहों की एटीएम से राशि की निकासी की है।


अन्य समाचार