शंकरपुर और जसीडीह स्टेशनों के बीच पावर एवं ट्रैफिक ब्लाक

संवाद सूत्र, सिमुलतला(जमुई): पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के शंकरपुर और जसीडीह स्टेशनों के बीच समपार फाटक नंबर 27 सीई के स्थान पर रोड ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण से जुड़े रेलवे स्पैन गर्डर बैठाने के लिए 29 मई से 31 मई तक लगातार तीन दिन दोपहर दो बजकर 10 बजे से शाम पांच बजकर 10 बजे तक कुल तीन घंटे के लिए पावर और ट्रैफिक ब्लाक लिया जाएगा। इस आशय की जानकारी आसनसोल पीआरओ अमिताभ चटर्जी ने बुधवार को एक विज्ञप्ति जारी कर दिया।

--
ये गाड़ियां रहेंगी रद
03675 - 76 आसनसोल - झाझा - आसनसोल मेमू स्पेशल की यात्रा ब्लाक के दिनों में मधुपुर स्टेशन में समाप्त कर दी जाएगी और वापसी में यह मधुपुर स्टेशन से प्रस्थान करेगी। मोटे तौर पर मधुपुर से आगे के स्टेशनों के लिए यह गाड़ी रद रहेगी।

--
इन गाड़ियों को मार्ग में किया जाएगा नियंत्रित
29 मई को 13030 मोकामा - हावड़ा और 12369 हावड़ा - हरिद्वार कुम्भ एक्सप्रेस को मार्ग (रास्ते) में क्रमश: 15 मिनट और 25 मिनट तक नियंत्रित किया जाएगा। 12369 हावड़ा - हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस 30 मई को मार्ग में 25 मिनट तक उपयुक्त रूप से नियंत्रित किया जाएगा। 12327 हावड़ा - देहरादून उपासना एक्सप्रेस 31 मई को मार्ग में 25 मिनट तक उपयुक्त रूप से नियंत्रित किया जाएगा।
--
यह गाड़ी पुनर्निर्धारित की जाएगी
15233 कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस 30 मई को कोलकाता से 60 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी।
---------
देवघर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेनों का संचालन
संवाद सूत्र, सिमुलतला (जमुई): यात्रियों की सुविधा के लिए 05626 - 25 गुवाहाटी-देवघर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन अगले दस फेरों तक चलती रहेगी। उपरोक्त जानकारी आसनसोल पीआरओ अमिताभ चटर्जी ने बुधवार को एक विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया की 05626 गुवाहाटी-देवघर स्पेशल 29 मई से 26 जून के बीच कुल पांच फेरा अंतर्गत प्रत्येक रविवार को गुवाहाटी से प्रस्थान करेगी और 05625 देवघर-गुवाहाटी स्पेशल 30 मई से 27 जून के बीच कुल पांच फेरा अंतर्गत प्रत्येक सोमवार को देवघर से प्रस्थान करेगी।

अन्य समाचार