विधायक ने मंत्री को कराया बाढ़ कटाव एवं क्षेत्र की समस्याओं से अवगत

संवाद सहयोगी, किशनगंज : किशनगंज विधायक इजहारूल हुसैन ने जल संसाधन मंत्री, ग्रामीण कार्य मंत्री और आपदा प्रबंधन मंत्री के साथ वर्चुअल बैठक की। इसमें उन्होंने अपने क्षेत्र की महत्वपूर्ण समस्या बाढ़ और कटावरोधी कार्य कराने सहित कई मुद्दों पर अपनी मांग रखी। विधायक ने क्षेत्र की कई समस्या को रखते हुए मंत्री से समाधान की मांग की।

उन्होंने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नदी कटाव से प्रभावित सभी स्थलों को चिह्नित कर कटाव निरोधक कार्य कराया जाए। किशनगंज जिला मुख्यालय में नियमित रूप से एनडीआरएफ या एसडीआरएफ की टीम तैनात की व्यवस्था की जाए। कटाव स्थलों पर बम्बो पाइलिग के स्थान पर पर कुप्यइंग या राक पाइलिग का उपयोग किया जाए। कटाव स्थल पर मनरेगा से होने वाले कार्यों को पांच लाख से बढ़ाकर 25 लाख किया जाए। किशनगंज जिला अंतर्गत आए दिन खनन विभाग के ठेकेदारों द्वारा डोजर मशीन एवं पोकलेन मशीन का उपयोग अवैध रूप से किया जाता है, जिससे नदी में जगह-जगह 100 फीट तक की गहराई हो जाने से अक्सर लोग डूब कर मौत का शिकार हो रहे हैं। इससे बचने के लिए खनन विभाग को उचित मार्गदर्शन दिया जाए तथा अवैध खुदाई से नदी कटाव की संभावना भी अत्यधिक बढ़ जाती है इस पर रोक रोक लगाई जाए। पोठिया प्रखंड अंतर्गत फायर ब्रिगेड स्टेशन स्थापित किया जाए। पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत अंतर्गत खरखड़ी घाट एवं मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत मिर्जापुर घाट में डोक नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य कराने की मांग की गई। विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों नदी कटाव से प्रभावित गांव के नाम लेते हुए नगर परिषद के प्रेम पुल पर कटाव निरोधक कार्य अति शीघ्र कराए जाने की मांग की। जिला के नगर परिषद क्षेत्र किशनगंज के मझियां पुल जो 2017 के बाढ़ में ध्वस्त हुआ है,उसे शीघ्र निर्माण कराए जाने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त विधायक ने क्षेत्र की कई समस्या रखते हुए मंत्री से कार्य कराने की मांग की।
चचरी पुल के सहारे नदी पाकर करने को ग्रामीण मजबूर यह भी पढ़ें

अन्य समाचार