एमडीएम में बच्चों को कहीं अंडा नहीं मिलता तो कहीं मौसमी फल

जागरण संवाददाता, सुपौल: लगातार बढ़ रही महंगाई ने एक तरफ आम लोगों के घरेलू बजट को बिगाड़ रखा है तो दूसरी तरफ इसका असर अब विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के मध्याह्न भोजन पर भी दिखने लगा है। नतीजा है कि बच्चों की थाली में पौष्टिक आहार नहीं दिख रहा है। बढ़ती महंगाई के कारण मध्याह्न भोजन में मीनू का पालन नहीं हो पा रहा है। महंगाई का ही असर है कि कहीं बच्चों को अंडा नहीं मिलता तो कहीं मौसमी फल । अगर मिलता भी है तो प्रत्येक सप्ताह नहीं। दरअसल विद्यालय में संचालित मध्याह्न भोजन योजना में सरकार द्वारा चावल आपूर्ति की जाती है। इसके अलावा कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए 4.97 रुपए एवं कक्षा 6 से 8 तक के लिए 7.45 रुपये दाल, सब्जी, तेल, मसाला के लिए निर्धारित है । वहीं सप्ताह में एक दिन फल और अंडा के लिए 5 रुपये प्रति बच्चा दिया जाता है। स्थिति है कि बच्चों के भोजन में हरी सब्जी अंडा और फल कभी कभार ही दिखता है। इसके अलावा रसोई गैस के निरंतर बढ़ रहे दाम के कारण विद्यालय के रसोई घरों में गैस की जगह जलावन पर खाना पकाया जाता है। उसमें भी तब जब सरकार एक तरफ इन बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने का दावा करती है। परंतु महंगाई ने इन बच्चों के निवाले की गुणवत्ता को हर लिया है।


--------------------------------------
2019 में निर्धारित की गई दर से संचालित हो रही है योजना
बच्चों के बीच परोसे जाने वाले पीएम पोषण योजना में मेनू का दर वर्ष 2019 में जो तय किया गया था उसी दर से आज भी इस योजना पर राशि खर्च की जा रही है। जबकि इन 3 वर्षों में कोई ऐसी खाद्य सामग्री नहीं जिसका दाम नहीं बढ़ा हो। नतीजा है कि योजना के तहत विभाग जिस पौष्टिकता की बात कहता है बच्चों की थाली में वह दिखाई नहीं देता। बच्चों के बीच परोसे जाने वाले भोजन में या तो हरी सब्जी नहीं रहती है या फिर रहती है तो उसकी मात्रा कम होती है। दाल और पानी का अनुपात भी ऐसा रहता है कि उसमें दाल खोजने से भी नहीं मिलता है। इसके अलावा अंडा और मौसमी फल का वितरण या तो बच्चों के बीच किया ही नहीं जाता है या फिर किया जाता है तो एक अंडा और फल को कई टुकड़ों में बांटकर बच्चों के बीच परोसा जाता है । जाहिर सी बात है कि इन बच्चों को जो पौष्टिक आहार मिलना चाहिए था वह नहीं मिल पाता है।
----------------------------------
खाद्य सामग्री की कीमत प्रति किलो 3 वर्ष पूर्व और अब
सामग्री..3 वर्ष पूर्व ....अब
आलू.6 से8.15
परवल 8 से10.30
प्याज 12से15.30
भिडी 5 से 6.20 कद्दू4 से 6..20
खीरा 7 से 10.15
तेल 80...180
दाल.80...120
नमक.8 से10..20
अंडा 5रु पीस..8
गैस 19ली.1815.2505

अन्य समाचार