एक कमरे में दो क्लास चलने पर एसडीओ ने लगाई फटकार

संसू, बलवाहाट (सहरसा)। सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड की महमदपुर पंचायत में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी अनिशा सिंह ने विभिन्न योजनाओं का जांच की। पंचायत के वार्ड संख्या एक स्थित मध्य विद्यालय भोटिया में बेंच व डेस्क के अभाव में दो क्लास एक कमरे में संचालित होने पर प्रधानाध्यापक अवनीश कुमार को फटकार लगाई। साथ ही व्यवस्था अतिशीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

नल जल योजना को संवेदक के द्वारा प्रविधान के तहत संचालित नहीं किये जाने पर अधिकारियों से पूछताछ की। ग्रामीण सतेन्द्र सिंह, साकेत सिंह, रंजन सिंह, बिट्टू सिंह आदि ने बताया पानी का रंग पीला होने के कारण पानी पीने के लायक नही है। हमलोग खरीद कर पानी पीने को मजबूर हैं। पाइप लाइन जो बिछाया गया जो कई जगह लिकेज होते रहता है। आपरेटर को मानदेय नही मिलने से वह समय से कार्य नहीं कर रहा है। वार्ड संख्या चार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 106 पर बच्चे उपस्थित थे। सेविका अनीता कुमार से बच्चे के साफ-सफाई ,पोषाहार नियम के अनुसार देने को कही। वार्ड संख्या पांच स्थित प्राथमिक विद्यालय महमदपुर में जांच के दौरान अन्य दिन छात्र उपस्थितित पंजी में 139 से 140 था परंतु गुरुवार को एमडीए खाने के वक्त मात्र 60 छात्र पाए गए। आंगनबाड़ी केंद्र 105 में एक भी बच्चे उपस्थिति नही रहने पर सेविका रेखा देवी गायब थी। मौजूद सहायिका रंजू देवी ने बताई सेविका अभी ही घर गई है। परंतु स्थानीय लोगों ने बताया केंद्र संचालित नही किया जाता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधूरे भवन को निर्माण कराने की बात कही। वार्ड सदस्य तीन में पंचायत भवन को अतिक्रमण मुक्त कर पंचायत सचिव से आरटीजीएस काउंटर कि व्यवस्था संचालित करने को कही। जांच के क्रम में एसडीओ ने मनरेगा, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, प्रधानमंत्री आवास, पेंशन आदि योजनाओं का जांच किया। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जांच की रिपोर्ट जिले के वरीय अधिकारी को भेजा जा रहा है। आगे की कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों के मिले दिशा-निर्देश के अनुसार होगा। फोटो नल जल और स्कूल का जांच करते

अन्य समाचार