सुरसर नदी पर पुल व पथ का किया शिलान्यास

संवाद सूत्र, कुमारखंड (मधेपुरा) : प्रखंड के सुरसर नदी स्थित काकंड घाट पर उच्च स्तरीय पुल व पक्की पथ निर्माण का क्षेत्रीय राजद विधायक सह सभापति शून्य काल समिति बिहार विधानसभा चंद्रहास चौपाल ने शिलान्यास किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान पार्षद डा. अजय कुमार सिंह मौजूद थे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित सुरसर नदी के काकंड सिमराही के मध्य से गुजरने वाली सुरसर नदी पर 557.618 लाख रुपये की लागत से 90.24 मीटर लंबे उच्च स्तरीय पुल व 382.242 लाख की लागत से 3.675 किलोमीटर पथ निर्माण का शिलान्यास किया गया। मैथली भाषा में अपनी बात रखते हुए बिशनपुर सुंदर, बिशनपुर बाजार, जदिया, सुपौल सहित अन्य पंचायत से आए जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए मुझे विधान पार्षद का भी सहयोग मिल रहा है। सड़क और नदी में पुल के निर्माण से जदिया व कुमारखंड के लोगों की चीर लंबित मांगे पूरी होगी। इतना ही नहीं शंकरपुर प्रखंड व त्रिवेणीगंज(सुपौल) अनुमंडल की दुरी घट जाएगी। इससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा आपका आशीर्वाद रहेगा तो प्रखंड के चप्पे-चप्पे का विकास होगा। मौके पर विशिष्ट अतिथि विधान पार्षद डा.अजय कुमार सिंह ने कहा आप सभी ने जिस प्रकार जीत दिलाया है। क्षेत्र में विकास की गंगा बहे इसके लिए मेरा सतत प्रयास रहेगा। इस दौरान प्रखंड प्रमुख सिंह सूर्य ने क्षेत्रीय विधायक, विधान पार्षद व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से प्रखंड के विकास के लिए सहयोग की अपील की। इस अवसर पर सहायक अभिनेता बीके सिह, कनीय अभियंता विरेंद्र कुमार, प्रमुख सिघी सूर्य, राजद प्रदेश महा सचिव मुश्फिक आलम, राजद नेता आनंद मंडल, भोला प्रसाद यादव, पूर्व राजद अध्यक्ष तेजनारायण, पूर्व मुखिया बिजेंद्र यादव, मुखिया विश्वबंघुबादल, राजीव कुमार, पूर्व मुखिया अनमोल यादव, शकरपुर अध्यक्ष किशोर कुमार, अरूण कुमार सिंह, प्रदीप यादव, पूर्व जिप सदस्य श्याम यादव, पूर्व मुखिया ठब्लू यादव, रतन यादव, मु.गियास उद्दीन, पैक्स अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, मुर्शीद आलम, मु.सिराज उद्दीन, मुखिया प्रतिनिधि महताब आलम, पूर्व मुखिया अनमोल यादव, रविद्र कुमार रवि, मुखिया गोपाल ठाकुर, अशोक कुमार उर्फ अमीर मंडल, कांग्रेस अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, पूर्व मुखिया मनोज मोदी, जिला अल्पसंख्यक सेल अध्यक्ष मु.लुकमान, राजद नेता राजेश रजनीश, कारी सोहैब, पंसस सुरेंद्र सरदार, भीम सिंह, पिटू यादव, पैक्स अध्यक्ष बिपिन कुमार, सतेंद्र यादव, प्रसुन्न कुमार, दयानंद यादव, पूर्व मुखिया लीलानंन्द साह, पूर्व पंसस राजकुमार यादव, जिप सदस्य पवन सिह, पप्पू सिंह, पंकज यादव, ब्रहमदेव यादव, अशोक यादव, बिजेंद्र यादव, प्रमोद यादव, प्रीतम साह, दलीप यादव, प्रदीप फिजा समय अन्य मौजूद थे।


अन्य समाचार