आधार सिडिग नहीं रहने वाले पुरैनी प्रखंड में 2997 राशन कार्ड किए गए निरस्त

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा) : मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड क्षेत्र के सभी पीडीएस विक्रेताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी पीडीएस विक्रेताओं को पूर्व में उपलब्ध कराए गए पास मशीन को सत्यापित किया गया। साथ ही प्रखंड क्षेत्र में सभी नौ पंचायतों में निरस्त किए गए पीएचएच कार्डों की जानकारी दी गई। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पीडीएस विक्रेता उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित पीडीएस विक्रेताओं को बताया गया कि आधार सिडिग नही रहने वाले प्रखंड क्षेत्र के सभी नौ पंचायतों में 2997 राशन कार्ड को निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वैसे राशन कार्डधारी लाभार्थी जिन्होंने परिवारिक सदस्य के मृत्यु होने,पुत्री के शादी उपरांत उसका नाम राशन कार्ड से नही हटाने सहित राशन कार्ड में सम्मिलित सभी सदस्यों का आधार कार्ड सिडिग नही कराने वाले राशन कार्ड को विभागीय स्तर से निरस्त कर दिया गया है। निरस्त किए गए राशन कार्ड लाभार्थी का राशन कार्ड अपडेट होने तक उसे खाद्यान्न की आपूर्ति नही किया जाना है। तत्पश्चात प्रखंड समन्वयक सनोज कुमार, उमाकांत कुमार,श्रीकांत कुमार के द्वारा सभी पीडीएस विक्रेताओं के पास मशीन के तकनीकी समस्या की जांच कर उसे अपडेट किया गया। इस दौरान पास मशीन के आयरिश,चार्जर,बैटरी की भी जांच की गई। जांच के क्रम में पास मशीन के माध्यम से सभी पीडीएस विक्रेताओं के भंडार का भी सत्यापन किया गया। बैठक में डीलर संघ के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र राय,प्रखंड अध्यक्ष राम कुमार चौधरी, मु.निसार,कमलेश्वरी मेहता, विनोद राम, सुरेंद्र मंडल, विमल कुमार राम, मनोज कुमार झा, सुनील यादव, शोभाकांत राम,विजय कुमार, पंकज भगत, जनार्दन राम,दयासागर कुमार, विकास कुमार, अमरकांत चौधरी, अमित पासवान, राज किशोर चौधरी, कैलाश पासवान,वंदना कुमारी सहित कई अन्य उपस्थित थे


अन्य समाचार