पूर्णिया विश्वविद्यालय का खेल कलेंडर जारी, अगस्त से नवंबर तक होगा आयोजन

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए खेल कलेंडर जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय खेल समिति की बैठक के बाद यह कलेंडर जारी किया गया है। कलेंडर के अनुसार सभी अंगीभूत व सबद्ध महाविद्यालय व स्नातकोत्तर विभाग द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।

इस संदर्भ का पत्र शुक्रवार को कुलसचिव द्वारा जारी कर दिया गया है। पत्र के अनुसार तीन अगस्त से तीन नवंबर तक विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसमें गोरेलाल मेहता कालेज, बनमनखी में तीन से सात अगस्त तक फुटबाल, केबी झा कालेज, कटिहार में 12 से 14 अगस्त तक कबड्डी, एम एल आर्या कालेज, कसबा में 21 से 22 अगस्त तक खो-खो प्रतियोगिता, अररिया कालेज अररिया में 24 से 28 अगस्त तक एथलेटिक्स व डीएस कालेज कटिहार में एक सितंबर से तीन सितंबर तक बालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसी तरह पूर्णिया कालेज पूर्णिया में सात से नौ सितंबर तक बैंडमिटन, फारबिसगंज कालेज फारबिसगंज में 12 से 14 सितंबर तक हाकी, पूर्णिया महिला महाविद्यालय पूर्णिया में 16 से 18 सितंबर तक हैंडबोल, मारवाड़ी कालेज किशनगंज में 20 से 22 सितंबर तक टेबल टेनिस, पूर्णिया कालेज पूर्णिया में 23 से 25 सितंबर तक बास्केटबाल, एम एल आर्या कालेज, कसबा में 10 से 12 अक्टूबर तक योगा, मारवाड़ी कालेज किशनगंज में 13 से 15 अक्टूबर तक ताईक्वांडो, पूर्णिया कालेज पूर्णिया में 17 से 21 अक्टूबर तक क्रिकेट एवं पूर्णिया महिला महाविद्यालय, पूर्णिया में तीन से पांच नवंबर तक शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यह जानकारी विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो. गौरीकांत झा ने दी।

अन्य समाचार