काझा कोठी अनुसूचित टोला में पोषण सभा आयोजित

संस,के.नगर (पूर्णिया)। जिला स्वास्थ्य समिति एवं प्रखंड संवर्धन टीम द्वारा काझा कोठी अनुसूचित टोला स्थित पंचायत के मुखिया राजेश कुमार साह के नल-जल स्थल परिसर में पोषण सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया राजेश कुमार साह ने की।

संवर्धन अधिकारियों ने पोषण सभा के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की और शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर पौष्टिक आहार के महत्वों तथा इसकी जरूरत पर विस्तृत जानकारी दी। काझा के मुखिया ने कहा कि आज के बच्चे आने वाले कल के भविष्य हैं और इन्हें स्वच्छ तथा स्वस्थ रखने के लिए हर माता पिता को जागरूक होना जरूरी है। मुखिया ने कहा कि जरूरतमंद गरीब परिवारों के बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए चल रही सरकारी अभियान में जन- प्रतिनिधियों और समाज के प्रबुद्ध लोगों को बढ़-चढ़ कर सहयोग करने की आवश्यकता है। वहीं सीडीपीओ रजनी गुप्ता ने कहा कि भोजन पूर्व साबुन से कम से कम पांच तरीकों का उपयोग कराते हुए बच्चों के हाथ धुलाना आवश्यक है। सीडीपीओ ने कहा कि समुचित साफ-सफाई स्वस्थ जीवन का आधार है। उन्होंने कहा कि बच्चों के आवासीय परिसर को पूर्ण रूप से स्वच्छ रखना हर अभिभावकों का प्रथम कर्तव्य है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के.नगर के स्वास्थ्य प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह ने शिशुओं को सही ढंग से स्तनपान कराने और छह माह बाद शिशु को तरलपेय सुपाच्य ऊपरी आहार खिलाने की प्रमाणिक विधियों की जानकारी दी। इस मौके पर पीएचसी प्रभारी डाक्टर पंकज कुमार, यूनिसेफ के जिला पोषण सलाहकार विकास कुमार, ज्योति सिंह,मेघा सिंह,बीसीएम कंचन कुमारी, आशा फेसिलियेटर ललीता कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका, आशा कर्मी, जीविका संगठन समेत पंचायत की गर्भवती एवं धात्री महिला उपस्थित थे।
पूर्णिया विश्वविद्यालय का खेल कलेंडर जारी, अगस्त से नवंबर तक होगा आयोजन यह भी पढ़ें

अन्य समाचार