आपदा प्रबंधन विभाग सचिव ने की बाढ़ पूर्व की गई तैयारी की समीक्षा

संवाद सहयोगी, किशनगंज : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शनिवार को जिला के विभिन्न प्रखंड में संभावित बाढ़ के पूर्व की तैयारी को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में समीक्षा की गई। जिससे कि बाढ़ जैसे प्राकृतिक आपदा के समय लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके। साथ ही दैनिक जीवन के जरूरत संबंधित सामग्री सुगमता पूर्वक उपलब्ध हो जाए। यह बातें आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने कही।

उन्होंने कहा कि संभावित बाढ़ के पूर्व की तैयारी के तहत तटबंधों की समीक्षा एवं सुरक्षा सुनिश्चित कराने, कम्युनिकेशन प्लान, नाव का भौतिक सत्यापन, प्लास्टिक सीट की उपलब्धता और सामुदायिक रसोई संचालित करने की तैयारी की जांच की गई। साथ ही पशुओं के टीकाकरण सुनिश्चित कराने, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के तहत नल जल की सुविधा, सड़कों की मरम्मति की समीक्षा, पानी का निकास नहीं होने वाले स्थानों का चिन्हित करना, लाइफ जैकेट का भौतिक निरीक्षण करने, आपातकालीन संचालन केंद्र का जीर्णोद्धार, बाढ़ पीड़ितों पर राशियों पर व्यय, एसीडीसी बिल का समायोजन सहित आश्रय स्थल के व्यवस्था आदि की भी समीक्षा हुई। समीक्षा के दौरान गोताखोरों की पहचान तैराकी प्रतियोगिता के माध्यम से कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही सड़क दुर्घटना में पीड़ित परिवारों को त्वरित गति से भुगतान कराने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी को दिया गया। इसके अलावा यातायात में सुरक्षा अपनाने के लिए लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य रूप से जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मेगनू, एडीएम ब्रजेश कुमार, डीडीसी मनन राम, एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी भूमि सुधार उप समाहत्र्ता सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

अन्य समाचार