दो लोगों की मौत से के बाद स्वजन के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन

संसू, हुसैनगंज (सिवान) : थाना क्षेत्र के हथौड़ा में शनिवार को वृद्धा समेत दो लोगों की मौत की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसर गया। दोनों परिवार के स्वजन के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। घटना के बाद मृतक हरेंद्र बिद की पत्नी प्रेमशीला व बच्चे रोते-रोते बेहोश हो जा रहे थी। मृतक को चार पुत्र और एक पुत्री है। इसमें एक पुत्र की शादी हो चुकी है। बाकी सभी अविवाहित हैं। उसकी पत्नी बच्चों के रोने से वहां उपस्थित लोगों की आंखें नम हो जा रही थी। उसे पड़ोस की महिलाएं संभाल रही थी। वहीं उसके मासूम बच्चे अपने पिता को एकटक देख रहे थे, शायद यह उन्हें मालूम नहीं था कि अब उनके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ चुका है। वहीं मृतका विधवा मुनरी देवी के मौत से परिवार में कोहराम मच गया। इस घटना के बाद उसके पुत्र, वधू समेत अन्य स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। मृतका को चार पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। सभी की शादी हो चुकी है। सड़क जाम से एक घंटे रहा आवागमन बाधित : कार की चपेट में आने से मौत के बाद घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सिवान-आंदर मुख्य पर को एक घंटे जाम कर अगजनी एवं प्रदर्शन किया तथा मृतकों के स्वजनों के लिए मुआवजा दिलाने एवं कार चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे। सड़क जाम दोपहर करीब 12 बजे से एक बजे तक रहा। इस दौरान सड़क पर इस कड़ी धूप में आवागमन बाधित हो गया। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय प्रशासन समेत एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने लोगों को समझा-बुझाकर तथा मुआवजा दिलाने तथा चालक के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटाया। थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है तथा चालाक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। दो लोगों की मौत के बाद हथौड़ा गांव में पसरा सन्नाटा कार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत ने सभी को झकझोर कर रखा दिया। शनिवार का दिन गांव के लिए मनहूस रहा। वहीं स्वजनों के चीत्कार से पूरे गांव में शोक का माहौल रहा। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा। दोनों मृतक के दरवाजे पर लोगों की भीड़ जमी रही। लोग घटना पर आश्चर्य व दुख व्यक्त कर रहे थे।


अन्य समाचार