शिक्षक समय से स्कूल आए, बच्चों में होगा बौद्धिक विकास

संसू, सिकटी (अररिया): प्रखंड के डेढुआ पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोहागमाड़ो मेशनिवार को मुखिया संतोष झा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित कियागया। शिक्षण व्यवस्था में सुधार को लेकर हुई बैठक में समाजसेवी सह इंजीनियर

मनोज कुमार झा विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में मौजूद थे।
बैठक मेंअभिभावकों व शिक्षकों व विद्यालय शिक्षा समिति सदस्यों की भी सहभागिताथी। बैठक में विद्यालय की दशा दिशा में आमूलचूल परिवर्तन पर विचार कियागया। जिसमें गत 25 मई को पंचायत की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जांच के लिए वरीय उप समाहर्ता सह प्रखंड नोडल पदाधिकारी विजय कुमार द्वारा इस विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया था,जिसमे छात्र/छात्राओं को ड्रेस में विद्यालय आने के निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में बैठक में अभियंता मनोज कुमार झा ने अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने का अनुरोध किया साथ ही

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों को विद्यालय के पोशाक के लिए राशि उपलब्ध करायी जाती है तो बच्चों को पोशाक में ही भेजने की बात कही गई। ताकि बच्चों में हीन भावना पैदा नही हो। इसके साथ ही विद्यालय के प्रभारी
प्रधानाध्यापक दिनेश प्रसाद पासवान से आग्रह किया कि शिक्षक समय से स्कूल आये व रुटीन के तहत कक्षा का संचालन करें।जिससे बच्चों में मानसिक बौद्धिक क्षमता का विकास होगा। इस कार्य से समाज मे अच्छा संदेश जाएगा। वहीमुखिया द्वारा विद्यालय में मीनू के अनुसार मिड डे मिल दिए जाने की बात कही गई।मौके पर शिक्षक विवेक झा, प्रकाश झा, राजीव कुमार मंडल सहित सभी शिक्षक शिक्षिका विशिस सचिव,सदस्य व दर्जनो की संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

अन्य समाचार