मनरेगा योजना में हो रहा है फर्जीबाड़ा, जांच की मांग

संवाद सूत्र, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) : नयानगर पंचायत में मनरेगा योजना में गड़बड़ी की जा रही है। फर्जी तरीके से जाब कार्ड के माध्यम से राशि की लूट की जा रही है। योजना में सरकारी कर्मी, नेत्रहीन, बुजुर्ग व फर्जी जाब कार्ड के नाम पर मजदूरी भुगतान किया जा रहा है। फर्जीवाड़े की शिकायत लोगों ने अधिकारी से की है। मामले में कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायतकर्ता उपमुखिया राजेंद्र शर्मा व अन्य ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम कहा कि मनरेगा योजना से नयानगर पंचायत में फर्जी मजदूर के नाम पर लाखों रुपये का लूटखसोट हुआ है। वहीं योजना के लूटखसोट में सरकारी कर्मियों की भी संलिप्तता बताई गई है। सभी मानकों को दरकिनार कर फर्जी भुगतान की रूपरेखा तैयार कर राशि का भुगतान किया गया है। बार-बार एक ही तालाब की योजना को दिखाकर रूपये की लूटखसोट की गई है। बताया गया है कि जाब कार्ड संख्या 4074 में विद्यालय में कार्यरत सरकारी कर्मी (रसोइया) के नाम स्कूल में ड्यूटी करते हुए मजदूरी भुगतान किया गया है। वही जाब कार्ड संख्या 6996 व 3223 नेत्रहीन बुजुर्ग के नाम मजदूरी का भुगतान किया गया है। जाब कार्ड संख्या 2326 तथा 6935 के नाम बगैर काम किए भी भुगतान की बात बताई गई है। मौके पर ग्रामीणों ने आवेदन समर्पित करते हुए उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी पप्पू कुमार से बात करने का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।


अन्य समाचार