पुरैनी में चार शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशकों को दिए गए नियुक्ति पत्र

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा) : बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के तहत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरैनी के परिसर में शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशक पद पर बहाली को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चार अभ्यर्थियों का विभिन्न विद्यालयों में नियोजन कर नियुक्ति पत्र दिए गए।

मालूम हो कि विभागीय निदेशानुसार प्रखंड क्षेत्र में शारीरिक शिक्षा व अनुदेशक पद पर 17 अभ्यर्थियों का नियोजन किया जाना था, लेकिन विभागीय नियमानुसार नियोजन व सेवा शर्त को पूरा करने वाले मात्र चार अभ्यर्थियों का नियोजन उक्त पद पर किया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने बताया कि सामान्य कोटि के मनोहर कुमार का नियोजन उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मकदमपुर, कैलाश कुमार का उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेंगाही व गौरी शंकर कुमार का मध्य विद्यालय कड़ामा व पिछड़ा वर्ग कोटि के संतोष कुमार का उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दुर्गापुर में नियोजन किया गया है। उन सभी अभ्यर्थी को प्रखंड नियोजन इकाई पुरैनी के अध्यक्ष सह प्रमुख नविता कुमारी, सचिव सह बीपीआरओ उदय कुमार महतो, बीडीओ अरूण कुमार सिंह, बीईओ निर्मला कुमारी के द्वारा नियोजन पत्र प्रदान की गई। बीईओ निर्मला कुमारी ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय में योगदान देने के समय सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र, अंकपत्र, शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाणपत्र, कार्यपालक दंडाधिकारी के समक्ष लिया गया शपथ पत्र की स्व अभिप्रमाणित प्रति संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
मनरेगा योजना में हो रहा है फर्जीबाड़ा, जांच की मांग यह भी पढ़ें
मौके पर नियोजन ईकाई के सदस्य सह पंसस पवन कुमार गोस्वामी, शिक्षक श्याम राम, बीआरपी श्रीनिवास कुमार, नियोजन कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षक मुकेश कुमार, मु.फैयाज आलम,नीरोज कुमार सहित सभी चारों अभ्यर्थी उपस्थित थे।

अन्य समाचार