बीज पर मिलने वाले सब्सिडी के बारे में दी गई जानकारी

संवाद सूत्र, बरियारपुर (मुंगेर): बरियारपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में खरीफ महाअभियान के तहत किसानों का प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह खरीफ किसान गोष्ठी कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घाटन सहायक निदेशक शस्य प्रखंड कृषि पदाधिकारी रणधीर कुमार ,प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुधीर तिवारी, प्रखंड कृषि नोडल पदाधिकारी राणा प्रताप सिंह, डिप्टी डायरेक्टर रंजीत पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कृषि पदाधिकारियों ने किसानों को मिट्टी का जांच करवा कर खेती करने से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी। धान की खेती करने वाले किसानों को बताया कि धान के खेत के बगल किनारों पर अरहर लगाएं, जिससे धान को कीट से बचाव हो सके। खाद बीज बिक्री का लाइसेंस लेने वाले किसानों को लाइसेंस प्राप्त करने के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा किसानों को विभिन्न प्रकार के फल के बीजों पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे में बताया गया।कहा कि किसानों को अपना किसान रजिस्ट्रेशन का केवाईसी कराते हुए रजिस्ट्रेशन को अप टू डेट रखें तभी खाते में किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर कृषि समन्वयक भवानी भूषण ,प्रवीण कुमार, किसान सलाहकार राजू सिंह, प्रेम प्रभाकर ,संजय कुमार, राजेश कुमार, राजीव कुमार, मंगनी देवी ,लक्ष्मी देवी, मनोज कुमार, सुबोध कुमार सहित कई लोग मौजूद थे। पूरी पारदर्शिता के साथ अनाज का करें वितरण

सफाई पर दें ध्यान, नहीं होगी वेक्टर जनित बीमारी : सीएस यह भी पढ़ें
संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर): अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुश्रवण समिति सदस्यों की बैठक हुई। अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य झा ने की। बैठक में उन्होंने बताया कि अप्रैल माह का अनाज वितरण हो चुका है। मई माह में प्रधानमंत्री ग्राम कल्याण योजना में केवल पांच किलो चावल ही मिलेगा। जून माह से नौ किलो चावल और एक किलो गेहूं प्रति यूनिट लाभुकों के बीच वितरित किया जाएगा। उन्होंने एजीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि अनाज सही क्वालिटी और सही माप से वितरण करें। डीलर लाभुकों के बीच पूरी पारदर्शिता के साथ अनाज वितरण कार्य करें। क्षेत्र में किसी भी तरह की शिकायत हो तो तुरंत सूचना दें, ताकि उस शिकायत का निपटारा हो सके। इस अवसर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बिलाल अहमद, सहायक गोदाम प्रबंधक वीरेंद्र कुमार, मु इनामुल हक, रामविलास आजाद, जिप सदस्य सुमन कुमारी, रजनीश झा, कुंदन सिंह सहित कई अनुश्रवण समिति सदस्य मौजूद थे।

अन्य समाचार