ठहाका लगाना है तो दो जून को कलाभवन में आइए

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। अगर आपको जी खोलकर हंसना है और हंसते-हंसते लोटपोट हो जाना है तो दो जून की शाम कला भवन में दैनिक जागरण द्वारा आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में जरूर आइए। यहां आने के बाद दावा है कि आप यहां आने वाले कवियों के व्यंग्य बान से अपनी हंसी को नहीं रोक पाऐंगे। दैनिक जागरण पत्र ही नहीं मित्र है की तर्ज पर अपने सुधि पाठकों एवं विज्ञापनदाताओं के सहयोग से यह हास्य कवि सम्मेलन आयोजित कर रहा है।

दो जून की शाम सात बजे से कला भवन के मुक्ताकाश मंच पर आयोजित होने वाले इस हास्य कवि सम्मेलन में देश के नामी कवयित्री अनामिका अंबर सामने बैठ आप उनकी कविताएं सुन सकेंगे। यही नहीं देश के नामचीन कवयित्री कविता तिवारी, कवि शशि कांत यादव, सुदीप भोला व कमलेश राजहंस हस्ती को भी आप प्रत्यक्ष सुन सकेंगे। दो जून को नामचीन कवियों की यह टोली पूर्णिया में आपके सामने होगी। दैनिक जागरण एवं पनोरना ग्रूप के सौजन्य तथा बिजेन्द्र पब्लिक स्कूल के सहयोग से कलाभवन के मुक्तावकाश में यह महफिल दो जून को सजेगी। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में ओज हुंकार, हास्य बौछार, गीत फुहार व गजल गुलजार की यह बहुरंगी महफिल को लेकर हर आवश्यक तैयारी परवान पर है। हास्य व व्यंग्य की कविताओं की बौछार में आप भी भींग सकते हैं और इसका भरपूर आनंद उठा सकते हैं। कोरोना काल के बाद साहित्यिक गतिविधियों को लेकर पसरा सन्नाटा तोड़ने का दैनिक जागरण ने पूर्व की तरह एक बार फिर बीड़ा उठाया है। कोरोना के पूर्व हर साल आयोजित होने वाला दैनिक जागरण का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन इस बार दो जून को फिर से आयोजित हो रहा है। देश के पांच नामचीन कवियों की टोली अपनी विविध भावों की रचनाओं से इस महफिल की सुंदरता में चार चांद लगाएंगे। लगभग पांच घंटे तक जमने वाली यह महफिल दो जून को संख्या 6.30 बजे आरंभ होगी। ----------------------------------------------- हास्य कवि सम्मेलन में इनका भरपूर सहयोग -------------------------------------- दैनिक जागरण एवं पनोरमा ग्रूप एवं बिजेन्द्र पब्लिक स्कूल के सहयोग से आयोजित होने वाले इस हास्य कवि सम्मलेन को आयोजित करने में पूर्णिया के कई राजनीतिक हस्तियों के अलावा कई संस्थानों ने भरपूर सहयोग किया है। इस हास्य कवि को आयोजन में सहयोगी के रूप में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री लेसी सिंह, पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका, पूर्व मेयर विभा कुमारी, जद यू नेता जितेन्द्र यादव, पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, जाप नेता राजेश यादव, विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा, विद्या विहार इंस्टीच्यूट आफ टेक्नोलाजी, होटल ग्रांड इम्पेरियल, टीएमटीएल जेनेरेटर स्मार्ट डीजे सेट के बिक्रेता , ब्लू वेव मेडिकल सर्विसेंज इंफ्रास्ट्रेक्चर प्राइवेट लिमिटेड आजाद नगर, किडजी जानी किड्स, जान डियर ट्रैक्टर के विक्रेता नेशनल कम्यूनिकेशन, कोसी किया, मानस भारती स्कूल, ब्राइट कैरियर स्कूल, हम के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, इशान डाग्योनेस्टक सेंटर, महेश सिंह समाजसेवी पूर्णिया, उर्वरक संघ गुलाबबाग पूर्णिया, उषा हीरो, आकाश विनट्रेड प्राइवेट लिमिटेड शामिल है। इसके अलावा सदभावना अस्पताल, सहित कई अन्य लोगों ने भी इसके आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
सीमांचल में एक फूल कई माली में खूनी हो रही दीवानगी.. यह भी पढ़ें

अन्य समाचार