फालोअप: बैंक आफ इंडिया में लूट मामले का एक-दो दिनों में होगा पर्दाफाश: आइजी

संसू, अररिया: बैंक आफ इंडिया में लूट मामले का एक दो दिनों में पर्दाफाश हो जाएगा। पुलिस तकनीकी जांच के आधार पर अपराधियों की पहचान कर चुकी है। कुछेक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। ये जानकारी आइजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने सोमवार को अररिया नगर थाने में दी। उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच बिल्कुल सही दिशा में जा रही है। कुछ ऐसे क्लू मिल गया है जिससे अब जांच में बहुत कुछ साफ हो चुका है। उन्होंने एक सवाल के जवाब कहा कहां का गैंग है कौन कौन उसमें शामिल है अभी वे पूरी तरह से नहीं बताएंगे क्योंकि अगर पहले बताने से जांच पर उसका प्रभाव पड़ेगा। आइजी श्री चौधरी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज बैक में नहीं मिलने से जांच प्रभावित हुई लेकिन पुलिस हरेक बिन्दु पर जांच कर सही दिशा में जा रही है। इससे पूर्व उन्होंने एसपी अशोक कुमार सिंह से मामले के बारे में गहन विचार विमर्श किया। इस दौरान एसडीपीओ पुष्कर कुमार, मुख्यालय डीएसपी सुबोध कुमार सहित आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। विदित हो कि शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने सफाई कर्मचारी के द्वारा बैंक का ताला खोलते ही प्रवेश कर एक एक कर बैंक में प्रवेश करने वाले बैक के कर्मचारी व ग्राहकों को बंधक बनाकर 37 लाख कैश व 27 लाख रुपये के सोने के गहने लूट की घटना को अंजाम दिया था। लूटपाट के दौरान सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी लेकर चला गया। जिससे पुलिस को तत्काल कोई क्लू नहीं मिला। ऐसे में शहर में लगे दुकानों व होटलों में लगे सीसीटीवी की मदद से अपराधियों को पकड़ने का पुलिस प्रयास कर रही है। हालांकि कुछ क्लू मिलने से पुलिस ने थोड़ी राहत की सांस ली है। हालांकि पुलिस की लापरवाही सामने आने के बाद एसपी ने तत्काल ही नगर थानाध्यक्ष कुमार अभिनव को निलंबित कर दिया। इसके साथ पुलिसिग व्यवस्था को ही बदल दिया। काम नहीं करने वाले टाइगर मोबाइल जवानों के हटाते हुए क्यूआरटी टीम का गठन कर दिया गया। इसके साथ ही गश्ती दल को विशेष सक्रिय किया गया है।


अन्य समाचार