वार्ड 24 व 26 में जल की आपूर्ति ठप, लोगों में हाहाकार, जताई नाराजगी

मधुबनी । नगर निगम के वार्ड 24 व 26 में हर घर नल-जल योजना के तहत घरों तक जलापूर्ति ठप होने से दोनों वार्डों के हजारों घरों में पानी के लिए हाहाकार मचा है। वार्ड 26 के एक दर्जन से अधिक लोगों ने मंगलवार को निगम कार्यालय पहुंचकर नाराजगी जताई। वार्ड 26 के लोगों ने नगर आयुक्त को आवेदन दिया है। इसमें कहा है कि वार्ड 26 में बिना पूर्व सूचना के 30 मई की शाम वार्ड स्थित नल-जल योजना के पंप हाउस का बिजली आपूर्ति काट दिए जाने से लोगों के घरों तक जल की आपूर्ति ठप हो गई है। जिससे लोगों में हाहाकार मचा है। वार्ड क्षेत्र में चापाकलों की हालत खराब होने से लोगों के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। आवेदन में वार्ड क्षेत्र में शीघ्र ही जलापूर्ति बहाल करने की मांग की गई है। आवेदन देने वालों में वार्ड के मनीष कुमार, किरण देवी, सुरेश राम, पूजा देवी, रवींद्र कुमार, उषा देवी, आशा राम, दीपा देवी, विनोद कुमार, किरण देवी, प्रताप राज, पूजा देवी, रवींद्र कुमार, शिवम कुमार, अजय राम, मुन्ना देवी, जयमाला देवी, मोनी देवी, आदित्य कुमार राम सहित अन्य शामिल हैं। वहीं, वार्ड 24 के तत्कालीन पार्षद व उपमुख्य पार्षद वारिस अंसारी ने बताया कि वार्ड 24 में सोमवार की शाम नल-जल के पंप हाउस का बिजली कनेक्शन काट देने से जल की आपूर्ति ठप हो गई है। इससे लोगों को पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस भीषण गर्मी में लोगों को जल के लिए भटकना शुरू कर दिया है। इधर, बिजली विभाग के जेई अभिषेक कुमार ने पंप हाउस के बिजली आपूर्ति काट देने से इंकार करते हुए बताया कि किसी वार्ड में नल जल के पंप हाउस को बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया है। जिससे काटने का सवाल नहीं उठता है। जेई ने बताया कि हर घर नल जल वाले वार्डों में बिजली कनेक्शन लेने के लिए निगम को पूर्व में कहा गया है। वहीं नगर निगम के सिटी मैनेजर नीरज कुमार झा ने बताया कि नल जल के संचालन के लिए वार्डों में बिजली कनेक्शन लेने का प्रावधान है। बगैर बिजली पंप हाउस का संचालन नहीं हो सकता है।


--------------------

अन्य समाचार