पीएम मोदी ने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों से की सीधी बात, जाना योजनाओं का कितना फायदा

सीतामढ़ी। समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के क्रम में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शिमला से 13 योजनाओं के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना, (ग्रामीण एवं शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण एवं शहरी) जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना,वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से संबंधित विभिन्न राज्यों के लाभुकों से संवाद करते हुए पूरे राष्ट्र को संबोधित किया गया। कार्यक्रम में जिले की केंद्रीय योजनाओं से संबंधित प्रधानमंत्री आवास योजना, (ग्रामीण एवं शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण एवं शहरी) जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभुकों यथा अंजू देवी, शेख अब्दुल अहद, रौशन कुमार, खुशबू खातून, गोपाल चौधरी, संजीव कुमार, गुड़िया देवी, कविता कुमारी, रिकू कुमारी, सरवन कुमार द्वारा योजना से संबंधित स्थानीय स्तर पर उद्गार व्यक्त किया गया।


किस योजना में कितने लाभार्थी डीएम ने दी जानकारी
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान पार्षद रेखा कुमारी की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा द्वारा बताया गया कि जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लगभग 270000 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि भुगतान की जा चुकी है। राष्ट्रीय पोषण मिशन अभियान अंतर्गत पोषण ट्रैकर के तहत जिले में कुल 497487 लाभार्थियों को जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना अंतर्गत जिले में कुल 75257 लाभार्थियों को इस योजना से आच्छादित किया जा चुका है। प्रधानमंत्री ग्राम कल्याण योजना अंतर्गत जिले में कुल पीएचएच कार्डों की संख्या 585848 एवं अंत्योदय कार्ड धारकों की संख्या 71893 है। वही कुल कार्डों की संख्या 657741 है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत जिले में 382241 परिवारों को लाभ दिया जा चुका है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों को छोटी-छोटी राशि उपलब्ध कराई जा रही है। जिला पदाधिकारी द्वारा लाभुकों से अनुरोध किया गया कि इन योजनाओं के संबंध में अन्य व्यक्तियों को भी जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाए। प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लगभग 10 हजार करोड़ से अधिक किसानों के खाते में लगभग 21 हजार करोड़ से अधिक 11वीं किस्त विमुक्त की गई। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष आदिति कुमारी, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, अपर समाहर्ता कृष्ण प्रसाद गुप्ता, उप विकास आयुक्त विनय कुमार एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे। महान स्वतंत्रता सेनानी स्वतंत्रता सेनानी रामप्रताप यादव के पुत्र से पीएम मोदी ने किया संवाद सीतामढ़ी। भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत देशभर में महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जा रहा है। उनके सम्मान में विविध कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसके अंर्तगत सीतामढ़ी में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में वीडियो कान्फ्रेसिग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी रामप्रताप यादव के पुत्र नंदलाल यादव से बात की और कहा भारत कभी अपने स्वतंत्रता सेनानियों को नहीं भूलेगा। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी रामप्रताप यादव को नमन किया, उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव का अर्थ स्वतंत्रता की ऊर्जा का अमृत है। इसका अर्थ हुआ स्वतंत्रता संग्राम के योद्धाओं की प्रेरणाओं का अमृत; नए विचारों और संकल्पों का अमृत और आत्मनिर्भरता का अमृत। अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानी रामप्रताप यादव के पैतृक घर पर उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
बता दें कि आजादी के 75 वर्ष को 'अमृत महोत्सव' के रूप में मनाते हुए केंद्र सरकार ने इसे लाभार्थी योजनाओं के क्रियान्वयन से भी जोड़ा है। अब 'आजादी से अंत्योदय तक' नामक अभियान की शुरुआत हुई है। जिसमे देश के 99 स्वतंत्रता सेनानी जिन्होंने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी, उनकी जन्मस्थली का विकास होगा। जिसके तहत 9 मंत्रालयों की 17 योजनाओं को जमीन तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें सीतामढ़ी के स्वतंत्रता सेनानी रामप्रताप यादव का नाम भी शामिल है। वही उनके नाम पर अमृत सरोवर भी बनाया जा रहा है। डुमरा प्रखंड के भूपभैरो पंचायत के रहनेवाले थे रामप्रताप यादव
स्वतंत्रता सेनानी राम प्रताप यादव का जन्म 14 नवंबर, 1927 को डुमरा प्रखंड के भूपभैरो पंचायत में हुआ था। 15 वर्ष की उम्र में वे स्वाधीनता संग्राम में कूद गए। 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में गांधी जी के नेतृत्व में उन्होंने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के जाबांज सिपाही के रूप में उभरे और आजादी के बाद जब पहली बार पंचायत चुनाव हुआ तो लोगों ने उन्हें निर्विरोध ग्राम प्रधान चुना। उस समय भूपभैरो, भैरोकोठी, शिवमहमदपुर, बरियारपुर और मोहनपुर आदि पांच गांवों को मिलाकर एक पंचायत बनी थी। 15 जून, 1975 को देश में जब आपातकाल लग गया तब डीआईआर के तहत उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया। आपातकाल हटने के बाद वे जेल से रिहा हुए। उन्होंने सरल जीवन और उच्च सोच जैसे मूल्यों का स्थापित किया। सच्चाई, अहिसा और राष्ट्रवाद उनका सिद्धांत रहा। 15 सितंबर, 2014 को इस दुनिया को अलविदा कह गए।

अन्य समाचार