रामनगर पीएचसी में अब छह मरीजों को एक साथ मिलेगी आक्सीजन की सुविधा

रामनगर (बगहा)। पीएचसी में अब छह मरीजों को एक साथ ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी।

कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा था। इसकी कालाबाजारी की भी खबर सामने आई थी। वहीं ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिलने के कारण कई लोगों की जान भी चली गई थी। स्थानीय पीएचसी में ऐसे मरीजों के लिए बेड बनाया गया था। ऑक्सीजन की व्यवस्था भी की गई थी। हालांकि यह अच्छी बात है कि इस पीएचसी में किसी की कोरोना के कारण मौत नहीं हुई थी। कोरोना का वह विकट समय तो बीत चुका है। पर, ऑक्सीजन की आवश्यकता कभी भी किसी को पड़ सकती है। स्थानीय पीएचसी में अब ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज की मौत नहीं होगी। इसके लिए विभाग की तरफ से इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छह बेड पर सीधे ऑक्सीजन की सप्लाई पाइप लाइन के माध्यम से शुरू की गई है। साथ हीं इसको दो बड़े सिलेंडरों से जोड़ा गया है। जिससे एक साथ छह लोगों का जीवन बचाने के लिए ऑक्सीजन मिल सकेगा। इसके अलावा सिलेंडर की उपलब्धता भी प्रचुर मात्रा में है। पीएचसी में छोटे व बड़े करीब तीन दर्जन सिलेंडर भी मौजूद हैं। जिससे मरीजों की सेवा प्रभावित नहीं होगी। प्रसव कक्ष के साथ इमरजेंसी में भी है कनेक्शन पीएचसी में प्रसव कक्ष में दो बेड पर ऑक्सीजन का कनेक्शन पाइप लाइन के द्वारा दिया गया है। वहीं प्रसव के उपरांत कमरा है। उसमें भी दो बेड पर इसका कनेक्शन है। इधर इमरजेंसी वार्ड में भी दो बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था है। पीएचसी के सूत्रों की माने तो, एक जगह से हीं सभी बेड को ऑपरेट किया जा सकता है। जिससे भागदौड़ करने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ हीं रोगियों को उनके बेड तक ही यह सुविधा मिल सकेगी।

बता दें कि पहले एक साथ दो या इससे अधिक गंभीर रोगियों के पहुंच जाने पर ऑक्सीजन लगाने के साथ इसके सिलेंडर के लिए भी समस्या खड़ी हो जाती थी। पर, यह परेशानी अब नहीं आएगी। बयान : छह बेडों पर पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है। ऑक्सीजन सिलेंडर भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। अब किसी मरीज को इसकी परेशानी नहीं होगी।
- डॉ. चंद्रभूषण, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

अन्य समाचार