मांगों को लेकर भू-सर्वेक्षण कर्मियों का धरना आज

संवाद सूत्र, कुमारखंड (मधेपुरा): प्रखंड क्षेत्र में भूमि सर्वेक्षण कर्मी बकाए मानदेय भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिला बंदोबस्त कार्यालय के सामने एक जून बुधवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। राज्य भू-माप व बंदोबस्त सह चकबंदी कर्मचारी संघ से संबंध विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी संघ के जिला मंत्री राजीव कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न अंचलों में लगातार भूमि सर्वेक्षण का कार्य बेहतर तरीके से करने के बाद भी तीन माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। साथ ही कार्य में होने वाले अवरोध से कर्मी मानसिक परेशानियों से गुजर रहे हैं। इसको लेकर एक जून से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। भू-सर्वेक्षण कर्मियों ने बताया कि संबंधित मांगों को लेकर पूर्व में भी बंदोबस्त अधिकारी को ज्ञापन दिया गया था। लेकिन कर्मियों की समस्या को दूर करने के लिए उस दिशा में कोई पहल नहीं की गई है। इस वजह से अब जब तक कर्मियों की मांग को पूरा करने में संबंधित अधिकारी कोई पहल नहीं करते हैं, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। मौके पर सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी अमित कुमार, अध्यक्ष अमित कुमार, जिलाध्यक्ष साधना कुमारी, उपाध्यक्ष अमित कुमार, नितेश कुमार, विकेश कुमार, केशव कुमार, मैनुद्दीन अंसारी, संयुक्त मंत्री रितिका यादव, अविनाश कुमार, रूपेश रंजन कुमार, वसंत कुमार, निखिल कुमार, कोषाध्यक्ष शिशुपाल, उप कोषाध्यक्ष आमिर सुहैल, सुदर्शन कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष अखिलेश कुमार, मीडिया प्रभारी केशव कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

अनाज कम तौलकर की जा रही उपभोक्ताओं की हकमारी यह भी पढ़ें
कर्मचारियों की मुख्य मांगें : भू-सर्वेक्षण कर्मियों के बकाए मानदेय के भुगतान
: कर्मियों की नियमित भुगतान सुनिश्चित करने
: विभागीय कार्य व बैठक में शामिल होने के लिए ईंधन और राशि का भुगतान
: आनलाइन कार्य के लिए इंटरनेट का खर्च उपलब्ध कराने : शिविर कार्यालय में सुविधाएं उपलब्ध कराने
: नियोजन अवधि में मृत कर्मी को चार लाख अनुग्रह राशि का भुगतान करने
: संविदा कर्मियों के अवकाश स्वीकृति की शक्ति बंदोबस्त अधिकारी को देने
: राज्य विशेष सर्वेक्षण के तह महिला कर्मियों माह में दो दिन का विशेष अवकाश
: सर्वे कर्मियों के मानदेय में मंहगाई को देखते हुए सालाना वृद्धि

अन्य समाचार