11 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षक संघ का समाहरणालय पर धरना चार को

बछवाड़ा (बेगूसराय) : प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, रूदौली में बुधवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड कार्यसमिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष साकेत कुमार सिंह ने की। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि राज्य संघ के आह्वान पर नियोजित शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए चार जून को जिला समाहरणालय पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य मांग सर्व शिक्षा निधि से वेतन प्राप्त करने वाले शिक्षकों के हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान शीघ्र करने, नव नियोजित शिक्षक जिनके प्रमाण पत्र सत्यापन का कार्य पूर्ण हो चुका है, उनका वेतन अविलंब भुगतान करने, ओडीएल, डीएलएड, एनआइओएस से प्रशिक्षण प्राप्त सभी शिक्षकों के वर्षों से लंबित बकाए अंतर वेतन का भुगतान शीघ्र करने जैसी मांगें शामिल हैं। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि 11 सूत्री मांगें जब तक पूरी नहीं की जाती है, संघ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रखेगा। बैठक को प्रखंड सचिव कृष्ण कुमार बिदुर, प्रखंड कोषाध्यक्ष विजय चौधरी, प्रखंड उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार राय, आफताब अंसारी, रानी चौधरी, रामकल्याण सहनी, राजकुमार राम, संयुक्त सचिव संदीप कुमार, हेमंत कुमार दास आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर चंद्रदेव सहनी, देवेंद्र पंडित, जितेंद्र झा, जिला प्रतिनिधि सौरभ कुमार, बलराम सिंह, मोहन कुमार, ऋतुराज प्रसाद, दिनेश चौधरी, सुनील कुमार, संजय पासवान, अजीत शर्मा, राकेश रंजन, राज्य प्रतिनिधि अंब्रेश प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे। यमुना लहेरी पुस्तकालय के जर्जर भवन का होगा डाक


नावकोठी (बेगूसराय) : प्रखंड मुख्यालय नावकोठी के वार्ड संख्या नौ स्थित यमुना लहेरी पुस्तकालय के खपरैल भवन का डाक करवाने का निर्णय लिया गया। मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू ने बताया कि ग्राम सभा में पारित आदेश के आलोक में यमुना लहेरी पुस्तकालय के जर्जर खपरैल भवन की नीलामी सात जून को पंचायत भवन में किया जाएगी। उन्होंने बताया कि पुस्तकालय भवन के डाक में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति समय पर उपस्थित होकर डाक में भाग ले सकते हैं। पुराने जर्जर भवन को तोड़कर पुस्तकालय के लिए नया भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

अन्य समाचार