नौ माह से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहियारा में स्वास्थ्य सुविधा बाधित

सीतामढ़ी। प्रशासनिक उदासीनता के कारण जिले के बथनाहा प्रखंड क्षेत्र के सहियारा गांव स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य रास्ते पर जमीन मालिक द्वारा बांस का टाट खड़ा बंद कर दिया गया है। जिससे पिछले नौ महीनों से आवागमन बंद है। स्वास्थ्यकर्मियों के इस अस्पताल में नहीं आने से सहियारा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव सहित छौराहिया, खरबनी, कोदबरा, हनुमाननगर, लक्ष्मीपुर, बदुरी, मनारिया, दिहठी, शीतलपट्टी सहित दर्जनों गांवों के लोगों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। पोलियो अभियान या टीकाकरण के दिनों में किसी तरह स्वास्थ्य कर्मी इस अस्पताल में आकर कागजी खानापूर्ति चले जाते हैं। इस अस्पताल के बंद रहने के कारण साधारण बीमारी के मरीज तो किसी तरह 10 किलोमीटर की दूरी तय कर रेफरल अस्पताल मेजरगंज जाकर इलाज कराते हैं। सबसे अधिक कठिनाई गर्भवती महिलाओं एवं इमरजेंसी के मरीजों को होती है। खासकर रात के समय तो भगवान भरोसे रहते हैं। बताते चलें कि केंद्र सरकार के निर्देश पर इस अस्पताल में बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्ष 2018 में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में तब्दील कर जीर्णोद्धार किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान तत्कालीन डीएम रणजीत कुमार सिंह ने खुले मंच से इस अस्पताल में छह चिकित्सक, एएनएम एवं सभी तरह के स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। तत्कालीन सांसद रामकुमार शर्मा ने अपने कोष से चहारदीवारी एवं पूर्व विधायक स्व. दिनकर राम ने अपने कोष से एंबुलेंस उपलब्ध कराने की विश्वास दिलाया था। चार साल बाद भी इस अस्पताल की स्थिति यथावत बनी हुई है अब तो रास्ता ही अवरुद्ध कर दिया गया है। रास्ता बंद करने के संबंध में पूछने पर भूमि मालकिन सतरूपा देवी ने बताया कि यह रास्ता की जमीन हमारी है। जीर्णोद्धार के समय डीएम द्वारा इस रास्ते के जमीन के एवज में अन्यत्र जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश तत्कालीन सीओ वकील सिंह को दिया गया था। लेकिन काफी प्रयास के बावजूद तीन वर्ष बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं कराने के कारण मजबूरन अपनी जमीन होकर आवगमन बंद करना पड़ा है।

99 हजार पंचानवे राशनकार्ड हो सकते रद, अगले माह से उठाव पर ग्रहण, पांच लाख लोगों पर असर! यह भी पढ़ें

अन्य समाचार