दुर्घटना में महिला की मौत, दो लोग जख्मी



संवाद सूत्र, सिंहेश्वर (मधेपुरा) : एनएच 106 के सिंहेश्वर पिपरा मार्ग पर केटावन के पास बस और बाइक के बीच हुई टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। दो लोग जख्मी हो गए। जख्मी का इलाज चल रहा है। बस और बाइक के बीच हुई टक्कर में पहले भर्राही थाना क्षेत्र के मधुवन के दिलखुश कुमार जख्मी हुए। इसके बाद बस को लेकर भगाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर एक और बाइक को ठोकर मार दी। बाइक पर भाई और बहन सवार थे। बाइक पर सवार निर्मल कुमार 21 वर्ष और सचीता देवी वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को जख्मी अवस्था मे मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां बहन सचिता कुमारी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। भाई निर्मल कुमार के गंभीर रूप से जख्मी रहने के कारण उसे रेफर कर दिया गया। फिलहाल सहरसा के किसी निजी क्लीनिक में उसका इलाज चल रहा है। मौत की खबर सुन स्वजनों व ग्रामीणों ने शव को रखकर एनएच 106 को जाम कर दिया गया। ग्रामीण व परिजन बस चालक और मालिक पर कार्रवाई के साथ साथ स्वजन मुआवजा देने कि मांग पर अड़े रहे। जाम लगभग चार घंटे रहा। जाम की सूचना पर बीडीओ राजकुमार चौधरी, सीओ आदर्श गौतम, थानाध्यक्ष अरुण कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच लोगों को समझा जाम समाप्त कराया। सचीता देवी के पुत्र पंकज ने बताया कि मामा निर्मल की शादी 13 मई को हुआ है। मेरी मां और मामा घर में मुंडन को लेकर सिंहेंश्वर बाजार खरीदारी करके वापस घर आ रही थी। इसी दौरान घटना घटी और मेरी मां की मौत हो गई।
प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार यह भी पढ़ें

अन्य समाचार