देसी लंगड़ा आम के स्वाद को बारिश का इंतजार

बक्सर : बाजार में आमों की विभिन्न प्रजातियों में क्षेत्रीय पैदावारों में मशहूर देशी लंगड़ा को देखते ही मुंह में पानी आ जाता है। इसे देखने के बाद इसका स्वाद लिए दिल नहीं मानता। फिलहाल, मंडी में यह 60-80 रुपए प्रति किलो के भाव बेचा जा रहा है। वहीं, दशहरी 60 रुपए प्रति किलो की दर से दुकानदार बेच रहे हैं लेकिन, स्वादों का भरपूर मजा लेना है तो इसके लिए अभी बारिश का इंतजार करना होगा।

फल कारोबारियों का कहना है कि मंडी में क्षेत्रीय आम की प्रजातियों में मशहूर देशी लंगड़ा की आवक शुरू हो गई है। परन्तु, क्षेत्र में प्री-मानसून की बारिश नहीं होने से अभी स्वाद में मजा नहीं दे रहा है। ऐसा भी नहीं की केवल इसी प्रजाति के साथ यह बात है। बल्कि, अन्य प्रजाति के दशहरी, कलकतिया, बम्बईया आदि आमों में भी वो स्वाद नहीं उतर रहा है जो दो-चार बारिश के बाद मिलता है। क्षेत्रीय इलाके में पैदावार को लेकर इटाढ़ी क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में आम के बगीचे की देखभाल कर रहे लंगड़ ने बताया कि बाबू! अब पेड़ ही कितने बचे हैं जो बाहर के आमों के बगैर लोगों को खाने को मिले। जो बचे हैं उसमे भी इसके पैदावार पर ग्रहण लगा हुआ है। उसका कहना है कि विगत कई साल से एक साल बीच लगाकर आम का पैदावार बढि़या होते देखा जा रहा है। वजह क्या है, यह तो कृषि वैज्ञानिक ही बताएंगे। हालांकि, इस बार क्ष्रेत्र में आंधी-पानी का असर नहीं रहने से इसके पैदावार को कोई नुकसान नहीं हुआ है। दुकानदार रिकू ने बताया कि देशी लंगड़ा आम 60 से 80 रुपये प्रति किलो के भाव बेचा जा रहा है। परन्तु, नए फल की आमद के बावजूद बिक्री से वो संतुष्ट नहीं है। कहा कि सभी को एक-दो अच्छी बारिश का इंतजार है। बारिश के बाद बिक्री को भी गति लग जाएगी।

अन्य समाचार