आवास निर्माण नहीं कराने वाले लाभार्थियों को बीडीओ ने दी चेतावनी



संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा) : प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मकदमपुर, औराय, पुरैनी व गणेशपुर पंचायत के विभिन्न वार्डों का दौरा कर प्रथम व द्वितीय किस्त के रुपये लेने के बाद भी आवास निर्माण कार्य प्रारंभ व पूर्ण नहीं करने वाले लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन कर उसे हर हाल में अविलंब आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने को कहा है।
मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना को ससमय पूरा कराने के लिए अब मिशन मोड में कार्य प्रारंभ कर निर्धारित समय पर पूरा कराया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि का उठाव करने के बाद भी अब तक आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं करने वाले लाभार्थियों के घर-घर जाकर निर्माण कार्य का भौतिक सत्यापन कर संबंधित लाभार्थियों को अंतिम चेतावनी के साथ अतिशीघ्र आवास निर्माण करने के बाबत सख्त हिदायत दी जा रही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरैनी अरुण कुमार सिंह ने संबंधित ग्रामीण आवास सहायक के साथ उक्त चारों पंचायत के विभिन्न वार्डों का दौरा कर आवास निर्माण के राशि का उठाव के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं करने वाले लाभार्थियों के घर-घर जाकर स-समय आवास निर्माण करने की चेतावनी देकर आनाकानी करने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए सरकारी स्तर से किस्त वार दी गई राशि के बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ व पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों पर प्रशासनिक स्तर से सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी। जो लाभार्थी अबतक आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किए हैं। वैसे सभी लाभार्थियों को चेतावनी दी गई की यदि आवास निर्माण का कार्य अविलंब शुरू नही की गई व निर्माण कार्य प्रगति पर नहीं देखा गया तो उसके विरूद्ध नोटिस जारी कर राशि की वसूली की जाएगी।

अन्य समाचार