ठगी के मामले पकड़े जाने पर लगाया अपहरण का आरोप

रोहतास। कैमूर से नटवार आए दो युवक ठगी के मामले में पकड़े जाने पर स्वयं को अपहृत और पकड़ने वालों को अपहरणकर्ता बता रहे हैं। पुलिस उक्त दोनों युवक और पकड़ने वाले चार अन्य युवकों को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है।

थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आइपीएस डा. के रामदास ने बताया कि सभी से पूछताछ चल रही है। जांच के उपरांत दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नटवार में एक किराना दुकान पर सागर नाम का युवक काम करता है, जो मूलरूप से भोजपुर जिला के पोरहरा का निवासी बृजनंदन राय का पुत्र है। फिलहाल उसका परिवार पटना में रहता है। सागर ने पुलिस को बताया है कि 30 मई को दिनारा के लव नाम का युवक अन्य चार साथियों के साथ उसके पास आया और रुपये डबल करने का झांसा देकर 75 हजार रुपये कुछ देर के लिए ले गया। जब वह नहीं लौटा, तो उसके मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ था। सागर ने उसी दिन उसके साथ आए अन्य साथियों का भी मोबाइल नंबर ले लिया था। इसी बीच उसने उस गिरोह के एक सदस्य को फोन से कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र के दंडवार निवासी कामेश्वर प्रसाद का पुत्र सूरज कुमार से संपर्क किया जो उस दिन लव के साथ आया। सागर ने उसे उसे नटवार आने के लिए मना लिया। कुछ देर बाद सूरज अपने गांव के ही एक दोस्त मृत्युंजय कुमार के साथ पहुंचा। इसके बाद सागर और उसके दोस्तों ने उन युवकों को पकड़ लिया और अपने रुपये मांगने लगा। इसके बाद उसे एक गाड़ी में बैठाकर बहुआरा के समीप लाकर उनके साथ मारपीट करने लगे। इसी क्रम में गश्ती पर निकली पुलिस वहां पहुंची तो कैमूर के युवकों ने पुलिस को अपने को अपहृत बताया। इसके बाद पुलिस सभी को थाना लाकर पूछताछ कर रही है। प्रशिक्षु आइपीएस ने बताया कि पुलिस पूछताछ कर रही है। जांचोपरांत जो भी दोषी होंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी।

अन्य समाचार