बेलौंचा पंचायत के धमक्का में हंगामे की भेंट चढ़ी सेविका चयन प्रक्रिया

मधुबनी । लखनौर प्रखंड के बेलौंचा पंचायत के धमक्का गांव स्थित वार्ड 13 स्थित एक विद्यालय में केंद्र संख्या 120 की सेविका चयन के लिए गुरुवार को तिथि निर्धारित की गई थी। 11 बजे से होनेवाली आम सभा में महिला पर्यवेक्षिका विमल देवी एक बजे पहुंची। पहुंचते ही कागजात निकाली और बोली कि एक नंबर पर ललिता देवी का नाम है, इसलिए उनका ही चयन होगा। इतना सुनते ही आम सभा में आए लोगों ने जमकर बवाल काटा। महिला पर्यवेक्षिका एवं सीडीपीओ लखनौर पर सीधे पैसा लेकर बहाली करने का आरोप उपस्थित लोग लगाने लगे। हंगामा बढ़ता देख महिला पर्यवेक्षिका ने वहां से खिसकना चाहा, लेकिन उन्हें भारी विरोध के बीच एक गाछी में बैठाकर रखा गया। पुलिस के पहुंचने के बाद उन्हें छोड़ा गया, लेकिन जाते-जाते भी महिला पर्यवेक्षिका ललिता देवी का चयन हो जाने की अपनी रट पर कायम रही, जबकि मौके पर आम सभा की कोई कार्यवाही नहीं की गई।


------------
चयन के लिए तीन आवेदिका कतार में :
केन्द्र संख्या 120 के लिए तीन आवेदिका बेबी कुमारी, ललिता देवी एवं शांति कुमारी हैं। पहले के आम सभा में बेबी कुमारी को प्रथम स्थान, ललिता देवी को दूसरा स्थान तथा शांति कुमारी को तीसरा स्थान था। गुरुवार की आम सभा में सीडीपीओ के यहां से लाए गए मेधा सूची में प्रथम स्थान पर ललिता देवी का नाम था। जिसको लेकर हंगामा हुआ और लोगों ने कहा कि यह जानबूझकर पैसा लेकर किया जा रहा है। लोग यह भी आरोप लगा रहे थे कि किसी को भी इस आम सभा की जानकारी नहीं दी गई। आम सभा की अध्यक्षता करने वाले वार्ड सदस्य को दो जून की आम सभा की जानकारी भी उसी दिन सुबह दी गई। लोग आरोप लगा रहे थे कि आम सभा का कोरम पूरा करने का विभागीय प्रयास किया गया। इसकी शिकायत आवेदिका बेबी कुमारी एवं उनके स्वजन ने एसडीओ, डीएम से भी की है। लोग डीएम को आम सभा में हुई हंगामा की वीडिओ भी उपलब्ध कराया है। इधर, सीडीपीओ ने दूरभाष पर बताया कि हंगामा की जानकारी उन्हें मिली है। अभी तक महिला पर्यवेक्षिका ने रिपोर्ट जमा नहीं किया है। रिपोर्ट मिलने पर ही कुछ बता सकते हैं।

अन्य समाचार