श्रीकृष्ण सेतु 72 घंटे के लिए बंद, 294.6 एमटी टन का दिया गया लोड

जागरण संवाददाता, भागलपुर : मुंगेर-खगड़िया श्रीकृष्ण सेतु शुक्रवार से अगले 72 घंटे के लिए बंद रहेगा। पहले दिन सेतु से वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहा। बाइक तक नहीं चली। पटना से पहुंची अभियंताओं की टीम ने स्पैन और गार्डर की सकुशल जांच के लिए सेतु पर ओवरलोडेड वाहनों का चलाकर जांच की। पुल पर भारी वाहनों पर लोड देकर छोड़ दिया गया है। अभियंताओं की टीम तकनीक का इस्तेमाल कर पुल की जांच में लगे हैं।

एमएस जांच एजेंसी रेलवे, एनएचएआइ और एसपी सिगला के अधिकारियों की देखरेख में मशीन से जांच कर रही है। टीम में शामिल क्वालिटी इंजीनियर राम अवधेश कुमार, सेफ्टी इंजीनियर रवि प्रकाश ने कहा जांच में स्पैन के नीचे मशीन को लगाकर ऊपर से भारी वाहन को चलाया जाएगा। सेतु पर 294.6 मीट्रिक टन का लोड देकर जांच की जा रही है। 34.8 मीटर स्पैन (गार्डर) कितना लोड ले रहा है कितना झुकाव आ रहा है। इन सभी बिदुओं पर बारिकी से जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद रेलवे और एनएचएआइ को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। जांच रिपोर्ट के अनुसार अनुमति मिलने पर सभी तरह के वाहनों का परिचालन सेतु से शुरू कर दिया जाएगा। जांच टीम में तकनीकी इंजीनियर धनंजय कुमार, नीतीश कुमार, राजीव, अमित पाठक, रवि प्रकाश, निक्की, हिमांशु शामिल हैं। दरअसल, अभी श्रीकृष्ण सेतु पर चार पहिया वाहनों का परिचालन हो रहा है। भारी वाहनों के परिचालन के लिए तीन जून की सुबह से पांच जून की शाम तक स्पैन और गार्डर की जांच के लिए श्रीकृष्ण सेतु को बंद कर दिया गया है। -------------------------------- जून के दूसरे सप्ताह से लाइफलाइन बन जाएगा श्रीकृष्ण सेतु 15 जून से श्रीकृष्ण सेतु पर बड़े वाहनों का परिचालन चालू हो जाने की आशा है। उसके बाद से यह सेतु मिथिलांचल और कोसी-सीमांचल की लाइफ लाइन बन जाएगी। इस संबंध में एनएचएआइ के परियोजना निदेशक प्रमोद कुमार ने बताया कि सेतु पर बड़े वाहनों का परिचालन शुरू करने के लिए तीन से पांच जून तक भारी वाहनों का परिचालन कराकर श्रीकृष्ण सेतु की जांच शुरू हो गई है। अभियंताओं की टीम सेतु पर स्पैन और गार्डर पर भार लोड संबंधी जांच कर रही है। 12 जून तक इसकी जांच रिपोर्ट मिल जाने की उम्मीद है। उसके बाद पुल से भारी वाहनों के परिचालन को हरी झंडी मिल जाएगी। बड़े वाहनों का परिचालन शुरू होने के बाद मुंगेर से मिथिलांचल, कोसी और सीमांचल के लिए बसें चलने लगेंगी। इधर, पथ परिवहन निगम ने बताया कि अंतरजिला बसें चलाने के लिए परिवहन विभाग ने कई नई बसें देने का भरोसा दिया है। पुल पर बड़े वाहनों का परिचालन शुरू होने के बाद मुंगेर से पूर्णिया के लिए भी बसों का परिचालन शुरू होगा। वाहनों का परिचालन शुरू होने के बाद कोसी, मिथिलांचल के जिलों के लोग आसानी से मुंगेर आ जा सकेंगे। वहीं, कई प्राइवेट बस मालिक भी कई जगहों के लिए नई बसों के परिचालन की तैयारी में हैं। --------------------------- सेतु बंद होन से हुई परेशानी, रास्ते बदलकर गए लोग श्रीकृष्ण सेतु बंद होने की जानकारी नहीं रहने पर कई लोग पुल पर बाइक और वाहनों से पहुंच गए। सभी को वापस करा दिया गया। बोचाही के मनोज पासवान को पत्नी की विदाई कराने के लिए साहेबपुर कमाल जाना था। मनोज विनती करता रहा, पर एक नहीं चली। माधोपुर के अमित कुमार ने कहा खगड़िया जाना था, एप्रोच पथ पर तैनात सुरक्षा बलों ने वापस करा दिया। जबरन बाइक से खगड़िया जाने वाले चार लोगों को हिरासत में लिया गया। --------------------- ट्रेनों पर सवार होने को उमड़ी भीड़ श्रीकृष्ण सेतु बंद रहने के कारण सड़क मार्ग से खगड़ियां और बेगूसराय जाने वाले लोगों को ट्रेन का सहारा लेना पड़ा। मुंगेर स्टेशन पर ट्रेन पर सवार होने के लिए लोगों की भीड़ रही। अचानक भीड़ बढ़ने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रेन में जगह नहीं मिलने के कारण खड़े-खड़े सफर करना पड़ा। अगले दो दिनों तक यही स्थिति रहने की उम्मीद है। वहीं, चार चक्के से कोसी, मिथिलांचल और सीमांचल जिलों में जाने वाले लोगों को हाथीदह स्थित राजेंद्र पुल और विक्रमशिला पुल के रास्ते जाना पड़ा। ऐसे में इन जगहों पर पहुंचने के लिए लोगों को 60 से 70 किमी ज्यादा दूरी तय करना पड़ा।

अन्य समाचार