एसिड मामले की जांच करने पहुंचे क्षेत्रीय पदाधिकारी, घंटों हुई पूछताछ

संवाद सूत्र, जमालपुर (मुंगेर) : जमालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को तेल की जगह एसिड से मालिश कर देने का मामला राज्य मुख्यालय तक पहुंच गया है। इस मामले को लेकर जांच टीम भी गठित कर दी गई है। शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी डा. रूप नारायण मिश्रा जमालपुर पीएचसी पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों व कर्मियों से इस बाबत घंटों पूछताछ की। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अशोक पासवान से पूछताछ के दौरान क्षेत्रीय पदाधिकारी ने कहा यह घटना ने पूरे स्वास्थ्य विभाग को कठघरे में खड़ा कर दिया है। आखिरकार एएनएम, सफाईकर्मियों की ओर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे बरती गई, जबकि चिकित्सक के रूप में उस समय ड्यूटी पर स्वयं चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे। उन्होंने मामले की जांच पूरी पारदर्शिता के साथ कराने की बात कही। किसी भी सूरत में दोषी को नहीं बख्शा जाएगा। जांच के बाद पूरे मामले में संलिप्त सभी कर्मी पर विभागीय कारवाई होनी तय है। क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रसव रूम गए। वहां मौजूद उपकरणों व तैनात कर्मियों से भी पूछताछ की। उन्होंने कहा कि घटना से एक बात तो स्पष्ट है कि यहां प्रसव का कार्य एएनएम के भरोसे ही होता है। एएनएम भी अपनी ड्यूटी में चतुर्थवर्गीय कर्मियों से करवाती है। बता दें के ि23 मई की रात एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया था। एएनएम और ममता कर्मियों ने जच्चा-बच्चा मालिश तेल की जगह एसिड (शौचालय) साफ करने वाले एसिड से कर दी थी। मामला बिगड़ा तो दोनों को सदर अस्पताल रात में ही रेफर कर दिया गया।


अन्य समाचार