आवास योजना की राशि लेकर निर्माण नहीं कराने वालों पर होगी कार्रवाई

सीतामढ़ी। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण की गति धीमी है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले के 17 प्रखंडों में मात्र 192आवास का ही निर्माण पूर्व में हुआ है। जबकि आवास निर्माण का लक्ष्य 24455 निर्धारित है। इसमें आवेदन के जांच के बाद 22268 आवेदन को स्वीकृत किए गए। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 22268 स्वीकृत आवास में 18678 लाभार्थियों ने प्रथम किश्त की राशि प्राप्त की है। 2526 द्वितीय किश्त व तृतीय किश्त में 1064 लाभार्थियों को राशि उपलब्ध कराई गई। लेकिन इनमें 192 को छोड़कर अन्य लाभार्थी का आवास निर्माण विभाग के रिकॉर्ड में अधूरा ही है। जिले के पांच ऐसे प्रखंड है। जिसमें द्वितीय किश्त प्राप्त होने के बाद भी प्रखंडो में आवास का निर्माण शुरू नहीं हो सका है। जिसमें रुन्नीसैदपुर प्रखंड में सबसे ज्यादा 3220, सोनबरसा 3200, परिहार 1666, सुरसंड 1051 एवं नानपुर प्रखंड में 1048 मामले लंबित है। विभाग ऐसे में कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना व इंदिरा गांधी आवास योजना का लाभ उठाकर आवास नहीं बनाने वाले परिवारों से राशि की वसूली होगी। साथ ही उनके विरुद्ध सर्टिफिकेट केस दर्ज कराया जाएगा। ऐसे लोगों को चिह्नित कर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। डीडीसी विनय कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री व इंदिरा आवास योजना में आवास निर्माण कार्य पूरा नहीं कराने वाले लाभार्थियों के विरुद्ध नीलाम पत्र दायर करते हुए उनसे राशि वसूल करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि वैसे आवास सहायक जो अपने कर्तव्य में शिथिलता बरतेंगे व जिनकी प्रगति नगण्य रहेगी। उनके विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


अन्य समाचार