जिला प्रशासन ने बनाई योजना, जागरूकता को बनाएंगे शस्त्र, हर घर पहुचाएंगे पानी

दरभंगा। राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल की जमीनी हकीकत जानने के बाद दरभंगा जिला प्रशासन की ओर से अब जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। हाल में सूबे के मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी समेत पूरी प्रशासनिक टीम द्वारा जिले की सभी पंचायतों में किए गए साप्ताहिक निरीक्षण में सामने आई गड़बड़ियों की समीक्षा के बाद यह प्रक्रिया अपनाई जानेवाली है। जिलाधिकारी राजीव रौशन ने स्वयं कई पंचायतों का निरीक्षण किया है। इस दौरान पाया गया है कि लोगों के घरों तक नल का जल पहुंचाने के लिए पाइप व टोटी तो लग गई,लेकिन कई स्थानों पर समय से पानी नहीं दिया जा रहा। कई घरों नल टूटा पाया गया। कई जगहों पर पाइप की दशा खराब मिली। इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जिम्मेदारियों में हुई चूक को लेकर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही डीएम ने सभी बीडीओ को कहा है कि वो गांव-गांव लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करें। लोगों के घरों तक पानी पहुंचे तो वो उसका सही इस्तेमाल करें। पानी की बर्बादी नहीं हो वो सरकारी नल व पाइप को अपना समझें। फिर इसके लिए सरकार की ओर से निर्धारित शुल्क लिया जाए। शुल्क तभी लिया जा सकता है जब लोगों को पानी मिले।


जिले की 309 पंचायतों के 3817 वार्डों में संचालित हो रही योजना
बता दें कि जिले की कुल 309 पंचायतों के 3917 वार्डों में नल-जल योजना संचालित हो रही है। सभी स्थानों पर योजना का क्रियान्वयन सही तरीके से किया जाए, इसके लिए अधिकारियों की तैनाती की गई है। साथ ही पुरानी वार्ड क्रियान्वयन समिति से प्रभार लेन-देन में हो रही देरी को लेकर हाल में डीएम ने सभी अधिकारियों को हिदायत दी थी कि यदि समय रहते प्रभार का आदान प्रदान नहीं होता है तो दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद प्रभार का आदान-प्रदान भी अंतिम दौर में है। बताया गया है कि डीएम स्वयं इस योजना को मानीटर कर रहे हैं।
-

अन्य समाचार