लूट मामले में सातवां युवक भी गया शहर से गिरफ्तार

अरवल : किजर पुलिस ने दो दिन पहले एक साथ छह युवकों को हथियार और चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया था। तब मौके से सातवां युवक भाग निकला था, जिसे भी रविवार को पुलिस ने दबोच लिया है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर किजर पुलिस ने गया शहर से युवक चितरंजन कुमार को गिरफ्तार किया। इससे पहले गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के गड़ारी गांव निवासी धीरज कुमार, राहुल कुमार, अनिष राज और नीतीश कुमार, मखदुमपुर ढाब ककड़िया के हर्ष कुमार, गोविदपुर कुर्था के मनीष कुमा को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार चितरंजन भी कोच थाना के गड़ारी गांव का रहने वाला है। ये सभी दो दिन पहले लूट के इरादे दो बाइक पर सवार होकर निकले थे।एनएच 110 एवं एसएच 69 पथ से सुबह में गुजरने वाली गाड़ियों से लूटपाट करने की साजिश थी। तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गिरोह के सरगना गड़ारी गांव निवासी धीरज कुमार एवं राहुल कुमार के बुलावे पर सभी एक जगह जमा हुए थे। इस बीच पुलिस आ गई और छह लोग पकड़े गए थे। चितरंजन भाग निकला था। उसके पास भी अवैध हथियार एवं कारतूस होने की बात उसके गिरफ्तार दोस्तों ने कही थी। लेकिन उसके पास से हथियार की बरामदगी नहीं हुई। इनके पास से बरामद एक बाइक चोरी की निकली थी, दूसरी अपाचे बाइक की जांच जारी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में अबतक कुल सात युवकों की गिरफ्तारी हो चुकी है। छह युवकों को जेल भेज दिया गया है। चितरंजन से पूछताछ चल रही है।


अन्य समाचार