जीविका दीदियों ने बड़ौदा बैंक में जड़ा ताला

कैशियर पर मनमानी करने का लगाया आरोप।

बैंक आफ बड़ौदा शाखा जगता का मामला।
सैकड़ों महिलाओं ने बैंक खुलने से पहले ही बैंक पहुंचकर लगाया ताला किया जमकर प्रदर्शन।
दिनभर रहा बैंक का कार्य बाधित।
फोटो नंबर 06 एआरआर 07 व 08
संसू, रानीगंज (अररिया): रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के बैंक आफ बड़ौदा शाखा जगता में सोमवार को सैकड़ों जीविका दीदी व महिलाओं ने मिलकर बैंक के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर जमकर प्रदर्शन किया। जिससे बैंक का कार्य लगभग पूरे दिन बाधित हो गया। मामले की सूचना पर रानीगंज पुलिस पहुंच कर महिलाओं को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन जीविका दीदियों का एक ही मांग था कि बैंक आफ बड़ौदा शाखा जगता के कैशियर व मैनेजर को हटाया जाए। प्रदर्शन कर रही जीविका दीदियों ने बताया कि बैंक का कैशियर मनमानी करते रहता है। हमलोगों को काम करने में काफी परेशानी होता है। कैशियर समय पर रुपये जमा नहीं लेता है जिसके कारण हमलोगों को अधिक ब्याज भरना पड़ता है। साथ ही कैशियर हमलोगों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया करता है। हमलोग क्षेत्र से मोटी रकम वसूली कर बैंक में जमा करने आते हैं लेकिन कैशियर जमा लेने से इंकार कर देते हैं जिससे हमलोगों को रुपये लाने ले जाने में लूटने का डर लगा रहता है। जबकि हमलोग नियत समय पर अपने अपने लोन की राशि जमा करने के लिए बैंक आते हैं लेकिन कैशियर कोई न कोई बहाना बनाकर वापस भेज देते हैं। वहीं बैंक का मैनेजर भी कैशियर को कुछ भी नहीं समझाते हैं और कैशियर को खुली छूट दे रखा है। मैनेजर के पास शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होता है।जबतक कैशियर व मेनेजर को इस बैंक से हटाया नहीं जायेगा तबतक बैंक नहीं खुलेगा। महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करता है और व्यापारियों को बगल में बैठाकर काम करता है। हमलोगों को कहता है कि क्या होता है जीविका हम नहीं जानते हैं। वहीं सैकड़ों की संख्या में पहुंचे महिलाओं ने कैशियर पर कई गंभीर आरोप लगाया। काफी हंगामा के बाद रानीगंज थाना के प्रशिक्षु एसआई रौनक कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर आक्रोशित जीविका दीदियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन दीदियों ने अपनी जिद पर अड़ी रही। बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधि, रानीगंज पुलिस व बैंक के अन्य अधिकारियों ने मिलकर आक्रोशित महिलाओं को समझाया तथा आश्वासन दिया कि जीविका दीदियों का जो काम रुका हुआ है उसे जल्द पूरा कर दिया जायेगा और सभी जीविका दीदियों को सम्मान दिया जायेगा। तब जाकर लगभग दो बजे आक्रोशित जीविका दीदियों ने बैंक खुलने दिया। बैंक मैनेजर सोमवार को छुट्टी पर चले गए थे। वहीं बैंक का कैशियर अमरेश यादव ने बताया कि बैंक में भीड़ रहने के कारण जीविका दीदियों सहित अन्य लोगों को भी दस हजार रुपये से कम की राशि सीएसपी में जमा करने के लिए कहा जाता है। इसी बात को लेकर जीविका दीदियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। वहीं अभद्र भाषा का प्रयोग के बारे में बताया कि सभी आरोप मनगढ़ंत है।

अन्य समाचार