छेड़खानी के आरोप में युवक की हुई जमकर पिटाई, दोनों पक्ष से थाने को आवेदन

संवाद सूत्र, मरौना(सुपौल): नदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिसौनी गांव के छिट टोला में एक छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर पीड़ित परिवार अपने स्वजन के साथ मिलकर आरोपित की जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद आरोपित को खूंटे से बांध कर पंचायत बुलाया गया। पंचायत में आरोपित को 15 हजार जुर्माना भी लगाया गया। जब वह जुर्माना देने से इंकार कर दिया तो पुन: उसके साथ मारपीट कर खूंटे से बांध दिया गया। आरोपित के स्वजनों के द्वारा घटना की सूचना नदी थाना अध्यक्ष रामानुज सिंह को दी गई। नदी थाना पुलिस ने सिसौनी छिट गांव पहुंच आरोपित ललन सदा को मुक्त कराकर थाना लाया। मामले को लेकर दोनों पक्ष से नदी थाना में आवेदन दिया गया है। दिए गए आवेदन में प्रथम पक्ष से कहा गया है कि शनिवार को दिन के करीब 10 बजे मेरे पति बाजार गए हुए थे। इसी बीच गांव के ही ललन सदा की पत्नी ने मुझे घर आ कर जलावन काटने के लिए जाने को कहा। मैंने मना किया तो जबरन अपने साथ अपने घर ले गई। जब उसके यहां गया तो उसके पति ने जबरन मेरे मुंह में कपड़ा ठूंस कर जबरदस्ती की। घटना की जानकारी मैंने अपने मोबाइल से अपने पति को दी। हमारे पति ने अपने स्वजन के साथ मिलकर ललन सदा को पकड़ कर लाया। वही दूसरे पक्ष ललन सदा का कहना है कि मैं अपनी पत्नी के साथ जलावन लाने जा रहा था जब रास्ते में गया तो वह अपने स्वजन सहित कुल नौ लोगों के साथ मुझे घेर कर गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया । इधर घटना जो भी हो फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। नदी थानाध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया दोनों पक्ष से आवेदन दिया गया है जांच कर आगे की करवाई की जा रही है।


अन्य समाचार