पंजाबी सिगर मूसेवाला की हत्या को लेकर जोगबनी सीमा पर बढ़ी चौकसी



संसू, जोगबनी(अररिया): भारत नेपाल मुख्य सीमा पर सीमा को तैनात एसएसबी द्वारा सघन जांच अभियान चला रही हैं। एसएसबी की चौकसी बढ़ गई। एसएसबी मुख्य सीमा होकर नेपाल जाने वाले लोगों के बैग सहित आधार कार्ड की सघन जांच की जा रही हैं। ये जांच पिछले तीन दिनों से चल रही है। सूत्रों की माने तो पंजाबी सिगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में संलिप्त आरोपित के जोगबनी सीमा होकर नेपाल प्रवेश की आशंका है। पिछले दिनों दिल्ली से आई जांच टीम ने जोगबनी के दर्जनों दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज की जांच की थी। अभी आशंका है कि मूसेवाला का हत्यारा भारत-नेपाल की सीमा का फायदा उठाकर नेपाल भाग सकता है। नेपाल क्षेत्र के एक कैमरे में एक संदिग्ध दिखाई देने की बात की चर्चा है। इसी को लेकर सघन जांच की जा रही हैं लेकिन अभी तक टीम को कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है। लेकिन मुख्य सीमा पर लगे सीसीटीवी फुटेज में वह कहीं नहीं दिखा। तो क्या मूसेवाला हत्याकांड के आरोपित कैमरे के निगाहों से बच खुली सीमा के अन्य रास्ते जहां कैमरे नहीं लगे हैं यथा चाणक्य चौक, इस्लामपुर और इन्द्रानगर होकर नेपाल प्रवेश कर गया है? लोगों का कहना है अगर इन रास्तों का प्रयोग किया गया तो कहीं न कहीं इन रास्तों के प्रयोग में स्थानीय का हाथ तो नहीं। हालांकि टीम के कुछ सदस्य इस मामले में नेपाल के केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो की टीम नेपाल के सभी प्रमुख शहरों में एक साथ छापेमारी की जा रही है, लेकिन अभी तक कामयाबी हासिल नहीं हो पायी है। इससे पूर्व लगभग वर्ष 1985-86 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे सिमरनजीत सिंह मान की गिरफ्तारी से भारत नेपाल जोगबनी सीमा चर्चा में था। ।नेपाल में टीम का नेतृत्व नेपाल के विशेष अनुसंधान पुलिस टीम के महानिरीक्षक धीरज प्रताप सिंह कर रहे हैं।
छेड़खानी के आरोप में युवक की हुई जमकर पिटाई, दोनों पक्ष से थाने को आवेदन यह भी पढ़ें

अन्य समाचार