पटवन को बाधित करने के लिए जानबूझकर की गई है खुदाई

संवाद सहयोगी, जमुई। सदर प्रखंड क्षेत्र के अड़सार पंचायत के अड़सार गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा ग्रामीणों के पटवन को बाधित करने के लिए जानबूझकर दाहा आहर और नाय कोना आहर के बीच में पोखर की खुदाई कर दी गई है। जिससे ना केवल अड़सार, तवनपुर, मन्जोष और गणेशनवादा गांव के हजार सैकड़ों एकड़ भूमि के पटवन प्रभावित होने की संभावना है बल्कि इस ओर से खेती करने के लिए रात या किसी भी समय गुजरने वाले लोगों के साथ किसी भी प्रकार की बड़ी दुर्घटना घटने की संभावना है। ग्रामीणों की माने तो किसानों को परेशान करने के लिए कुछ लोगों द्वारा चोरी छुपे इस आहर से अलग-अलग गांव में पानी जाने वाले नाला के बीच में पोखर की खुदाई कर दी गई है। जिससे पटवन कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो जाएगा। ---- कहते हैं ग्रामीण पंचायत में विकास कार्य को बाधित करने के लिए इस तरह का कदम उठाया गया है। यह कहीं से भी जनहित में नहीं है। मु. वसीम अकरम उर्फ चांद --- वर्तमान मुखिया द्वारा हमारे पंचायत के विकास के लिए कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। लेकिन यह विकास कार्य बहुत सारे लोगों को नागवार गुजर रहा है। इसलिए इस तरह का कदम उठाया गया है। मु. हैदर ---- इस आहर के पानी से हम लोगों को अपने खेतों में पटवन करने में काफी सहूलियत होती थी। लेकिन अब इसके बीच में खुदाई कर देने के कारण सही तरीके से खेतों तक पानी पहुंचाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। मु. रिजवान ---- विकास को बाधित करने वाले लोगों के खिलाफ जल्द ही जिला प्रशासन को आवेदन दिया जाएगा। इसके अलावा सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। मु. एनाम


---- वर्तमान मुखिया द्वारा पंचायत के सभी गांव में विकास का काम किया जा रहा है। बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। मु. गुफरान
--- जिला प्रशासन को हस्तक्षेप करके पटवन के लिए प्रयुक्त होने वाले आहार के नाला के बीच में खुदाई कराने वाले लोगों की जांच कराकर उनके खिलाफ जल्द से जल्द समुचित कार्रवाई करनी चाहिए। मु. सलमान --- विकास कार्य को बाधित करने के लिए इस प्रकार की घटना को पूरे पंचायत में अंजाम दिया जा रहा है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और विकास कार्यों में अड़चन डालने वाले को कतई नहीं बख्शा जाएगा। अफसाना खातून मुखिया --- वर्तमान मुखिया और उसके समर्थकों द्वारा हमारे ऊपर लगाया गया आरोप बिल्कुल ही निराधार है। इसमें कहीं से भी सत्यता नहीं है और विकास कार्यों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह का षड्यंत्र वर्तमान मुखिया द्वारा रचा जा रहा है। फिरोजा यासमीन पूर्व मुखिया।

अन्य समाचार